उत्तरकाशी: उत्तरकाशी से एक शर्मसार करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में कलयुगी बहू की हैवानियत साफ देखी जा सकती है।
daughter-in-law beating father-in-law in Uttarkashi
बहू अपने ससुर पिता को बुरी तरह से पीट रही है। वीडियो देखकर आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हैवानियत की हदों को पार करती कलयुगी बहू बुजुर्ग ससुर पिता की पिटाई कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आक्रोशित बहू अपने ससुर पिता को बेरहमी से पीट रही है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है। ऐसी क्या वजह है कि बहू इस हद तक मारपीट पर उतर आई है। दरअसल बुजुर्ग ने अपनी बहू से खाना मांग लिया था जिसपर महिला ने बेरहमी से अपने ससुर को पीट दिया। सोशल मीडिया पर लगातार यह वीडियो शेयर हो रही है। वहीं स्थानीय लोग आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है। मामला प्रशासन तक पहुंच चुका। प्रशासन इसपर जल्द कार्यवाही कर सकता है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार-सनसनी सुराग)