चमोली: उत्तराखंड के वो जिले, जहां अब तक मेडिकल कॉलेज नहीं खुल सके हैं, जल्द ही वहां भी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 90 प्रतिशत बजट दिया जाएगा।
medical colleges to open in 6 districts of Uttarakhand
नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे तो प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी। यहां के युवाओं को डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करने का अवसर मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने उन जिलों की डिटेल मांगी है, जहां अब तक मेडिकल कॉलेज नहीं बन सके हैं। अपने राज्य में ऐसे जिलों की संख्या 6 है, जहां अभी तक एक भी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी नहीं मिली है। इनमें चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत जैसे जिले शामिल हैं।जल्द ही इन जिलों को केंद्र की योजना का लाभ मिल सकता है। यहां नए मेडिकल कॉलेज अस्तित्व में आने वाले हैं। मेडिकल कॉलेज विहीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्र सरकार 90 प्रतिशत बजट दे रही है। लेकिन एक शर्त है…आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
शर्त ये है कि संबंधित जिले में एक रनिंग अस्पताल होना चाहिए। चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखे गए हैं। इसके लिए जिले के रनिंग अस्पताल के 10 किलोमीटर दायरे में 20 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए चाहिए होगी। इसके साथ ही अस्पताल के पास भी 5 एकड़ जमीन होना जरूरी है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए विधायकों को भी लेटर लिखा है, उनसे जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बताया कि केंद्र की ओर से हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अगले वित्तीय वर्ष में टिहरी और चमोली में 2 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी देने का अनुरोध किया गया है।