उत्तराखंड देहरादूनNovember 28 public holiday in Uttarakhand

ध्यान दें: उत्तराखंड में कल नहीं है छुट्टी, अब 28 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

पहले उत्तराखंड में गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस का अवकाश 24 नवम्बर को था। अब ये अवकाश 28 नवम्बर, 2022 को होगा।

uttarakhand 28 november holiday: November 28 public holiday in Uttarakhand
Image: November 28 public holiday in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने को लेकर एक बड़ी खबर है। अगर आप अभी भी ये सोच रहे हैं कि कल छुट्टी है, तो इस भ्रम में न पड़ें। कल की जगह अवकाश को बदलकर 28 नवंबर कर दिया गया है।

November 28 public holiday in Uttarakhand

28 नवंबर को सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले उत्तराखंड में गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस का अवकाश 24 नवम्बर को था। अब ये अवकाश 28 नवम्बर, 2022 को होगा। इस दिन प्रदेश के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखण्ड सचिवालय, उत्तराखंड विधान सभा के अलावा जिन कार्यालयों में 5 दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां यह अवकाश लागू नही होगा। तो एक बार फिर से नोट कर लीजिए। अत्तराखंड में 28 नवंबर का अवकाश रहेगा।