उत्तराखंड टिहरी गढ़वालMLA Vinod Kandari takes meritorious student on tour of India

गढ़वाल में एक विधायक ऐसे भी, मेधावी छात्रों को हर साल अपनी सैलरी से करवाते हैं भारत भ्रमण

देवप्रयाग से बीजेपी विधायक विनोद कंडारी MLA Vinod Kandari हर साल अपनी विधानसभा सीट में टॉप करने वाले दसवीं के छात्रों को भारत दर्शन करवाते हैं।

devprayag vinod kandari: MLA Vinod Kandari takes meritorious student on tour of India
Image: MLA Vinod Kandari takes meritorious student on tour of India (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: यह खबर पढ़कर आपके चेहरे पर भी एक बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी। आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे विधायक से मिलवाने जा रहे हैं जो कि अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी टॉपर छात्रों को हर साल भारत दर्शन पर अपने निजी खर्च पर ले जाते है।

MLA Vinod Kandari good initiative

हम बात कर रहे हैं देवप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक विनोद कंडारी की जो कि टॉपर स्कूली छात्रों को भारत दर्शन कराते हैं। ऐसा उत्तराखंड में करने वाले वह पहले विधायक हैं। उनकी यह पहल प्रदेश के अन्य विधायकों के लिए भी एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने कहा कि इस पहल के पीछे मकसद बच्चों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर बाहरी दुनिया से भी रूबरू कराने का है। वह हर साल दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले सभी छात्रों को देश के प्रमुख स्थलों पर घुमाने के लिए ले आते हैं।

ये भी पढ़ें:

देश के संसद भवन से लेकर विधानसभा भवन तक वह इन छात्रों को उनके स्कूली ज्ञान के बाहर की दुनिया से रूबरू कराते हैं। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी इस बार 70 छात्रों को भारत दर्शन यात्रा पर अपने निजी खर्च से लेकर जा रहे हैं। देहरादून से कार्यक्रम शुरू होगा। देहरादून में विधानसभा दिखाने के बाद वह यूपी जाएंग और वहां बच्चों को कानपुर आईआईटी की सैर कराने के बाद अयोध्या राम मंदिर दिखाने भी ले जाएंगे। विनोद कंडारी ने सरकार से अनुरोध किया है कि अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी ऐसे मौके दिए जाएं जिससे वह बाहरी दुनिया और सैकड़ों करियर ऑप्शन्स से रूबरू हो सकें।।उन्होंने कहा कि अन्य विधायकों को भी अपने क्षेत्र के मेधावी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन करने चाहिए।