देहरादून: उत्तराखंड में जबरन धर्म परिवर्तन करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। यहां लोगों को बहला फुसलाकर ज़बरन उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।
religion change news in dehradun
अब राजधानी देहरादून में ईसी रोड स्थित एक मकान के बाहर धर्म परिवर्तन के आरोप में कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि मकान में प्रार्थनासभा की आड़ में धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत कराया। पुलिस के अनुसार मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दरअसल देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में प्रार्थनासभा चल रही थी। काफी देर तक यहां पर एक धर्म गुरु ने प्रवचन दिए। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध दर्ज करया । इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि सूचना मिलने पर फोर्स को मौके पर भेजा गया। धर्म गुरु को चौकी लाया गया। एक व्यक्ति ने धर्म गुरु और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जबरन धर्मांतरण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसा करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।