देहरादून: प्लास्टिक वेस्ट पूरे विश्व के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है, लेकिन भारतीय सेना ने देहरादून में प्लास्टिक वेस्ट का ऐसा शानदार इस्तेमाल किया है, कि आप भी वाह-वाह कह उठेंगे।
Dehradun All Weather Running Track
भारतीय सेना देहरादून के महिंद्रा ग्राउंड में देश का पहला ऑल एज-ऑल वेदर रनिंग ट्रैक बनवा रही है। खास बात ये है कि इस ट्रैक में लगने वाली टाइल्स और शेड को प्लास्टिक वेस्ट मटीरियल यानी प्लासिटक के कूड़े से बनाया जा रहा है। यह ट्रैक 850 मीटर लंबा होगा। पिछले कुछ महीने से काम में तेजी आई है। यह देश का अपनी तरह का पहला ऑल एज ऑल वेदर रनिंग ट्रैक होगा जिसमें प्लास्टिक वेस्ट मटीरियल का इस्तेमाल हो रहा है। ट्रैक बनाने के लिए कैंट क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर इसे रिसाइकिल के लिए एक कंपनी को भेजा जाता है। कंपनी शेड, टाइल्स, बोर्ड आदि बनाकर भेजती है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक बनने से सबसे ज्यादा फायदा युवाओं को होगा।
ये भी पढ़ें:
कई बार वो बरसात में बारिश के चलते प्रैक्टिस नहीं कर पाते, लेकिन इस ट्रैक पर वो हर दिन अभ्यास कर सकेंगे। ग्राउंड में मैराथन व अन्य आयोजन किए जाएंगे। ट्रैक के किनारे डिस्प्ले लगाए जाएंगे, ताकि दौड़ते समय पता चल सके कि कितनी दौड़ लगा ली है। डिस्पले के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने का भी प्रयास किया जाएगा। ग्राउंड को इस तरह बनाया गया है कि सभी उम्र के लोग सर्दी, गर्मी और बरसात में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राउंड में ट्रैक के किनारे बेंच लगाई जाएगी, मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है। इन्हें बनाने के लिए भी प्लास्टिक वेस्ट मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। ग्राउंड में चारों तरफ से सोलर लाइट लगाने की भी योजना है। ट्रैक का 60 फीसदी काम पूरा हो गया है। Dehradun All Weather Running Track का बाकी काम भी चार से पांच माह में पूरा कर लिया जाएगा।