उत्तराखंड देहरादूनDrug addicted Rapper started stealing in Dehradun

उड़ता देहरादून: नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करने लगा रैपर, 2 लाख 10 हजार के फोन चुराए

पुलिस ने आरोपी रैपर और उसके साथी को 06 नंबर पुलिया के पास से पकड़ा। दोनों के पास से दो लाख दस हजार के मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।

dehradun rapper drug addiction thief : Drug addicted Rapper started stealing in Dehradun
Image: Drug addicted Rapper started stealing in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: नशे की लत युवाओं को किस कदर बर्बादी की राह पर ले जा रही है, इसकी एक बानगी देहरादून में देखने को मिली।

Drug addicted Rapper started stealing in Dehradun

जहां नशे की लत पूरी करने के लिए एक रैपर चोर बन गया। पुलिस ने आरोपी रैपर और उसके साथी को 06 नंबर पुलिया के पास से पकड़ा। दोनों के पास से दो लाख दस हजार के मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। मामला नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है। यहां 26 अक्टूबर को नवीन राणा ने अपनी दुकान से लाखों रुपये के 8 मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो शक की सुई आरोपी शिवम और गौरव की ओर घूम गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा।

ये भी पढ़ें:

तलाशी के दौरान दोनों के पास से 2 लाख 10 हजार रुपये मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपियों ने इससे पहले आराघर स्थित दुकान से सिगरेट के 26 डिब्बे भी चुराए थे, इन्हें भी पुलिस ने बरामद किया है। आरोपियों में शामिल गौरव उर्फ गौरी एक रैपर है। वहीं दूसरा आरोपी शिवम पंवार होटलों में प्राइवेट जॉब करता है। दोनों ही नशे के आदी हैं और लंबे वक्त से एक दूसरे के संपर्क में हैं। नशे की जरूरत पूरी करने के लिए जब पैसे कम पड़ने लगे तो दोनों युवक चोरी करने लगे। 27 अक्टूबर की रात दोनों ने आराघार स्थित एक दुकान से गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे चुराए। इससे एक दिन पहले दोनों ने राजीवनगर स्थित मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर 8 मोबाइल चोरी किए थे। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।