उत्तराखंड देहरादून25 CNG filling stations to be built in Dehradun

देहरादून में अब CNG से चलेंगे विक्रम ऑटो, 25 जगहों में बनेंगे CNG फिलिंग स्टेशन

देहरादून के अलावा हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, ऋषिकेश में भी पेट्रोल-डीजल से संचालित ऑटो-विक्रम हटाने की तैयारी है।

dehradun cng vikram: 25 CNG filling stations to be built in Dehradun
Image: 25 CNG filling stations to be built in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: प्रदूषण से हांफ रहे देहरादून को राहत देने के लिए शहर से डीजल-पेट्रोल वाले ऑटो-विक्रम को बाहर किया जाएगा। इनकी जगह सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे।

25 CNG stations to built in Dehradun

आरटीए की बैठक में शहर से पेट्रोल-डीजल वाले सार्वजनिक वाहनों पर रोक की सहमति बनी है। जाहिर है इससे आने वाले वक्त में दून में सीएनजी से चलने वाले विक्रम-ऑटो की संख्या बढ़ जाएगी, जिसके लिए सीएनजी स्टेशन भी बढ़ाने होंगे। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए गेल इंडिया ने मार्च 2023 तक दून में 25 सीएनजी फिलिंग स्टेशन खोलने का दावा किया है। इनमें से 13 का निर्माण पूरा हो चुका है। हरिद्वार-देहरादून के बीच सीएनजी लाइन का काम जल्द पूरा करने की बात भी अधिकारियों ने कही है। फिलहाल हाल ये है कि शहर में सिर्फ दो सीएनजी पंप हैं। लोगों को लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ता है, तब कहीं जाकर सीएनजी मिल पाती है। शहर में रोजाना 10 हजार किलो सीएनजी गैस की खपत है। यात्रा सीजन में बाहर से आने वाले वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण खपत और परेशानी दोनों ही बढ़ जाती हैं।

ये भी पढ़ें:

मसूरी रोड स्थित पंप कुछ महीनों से कंस्ट्रक्शन के चलते बंद है। सहस्रधारा रोड और रेसकोर्स स्थित फिलिंग स्टेशन से पूरे शहर की सप्लाई होती है, जो कि काफी नहीं है। सीएनजी की सप्लाई दुरुस्त करने के लिए हरिद्वार- देहरादून के बीच सीएनजी लाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन डेटलाइन खत्म होने के बाद भी यह पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि गेल इंडिया के अधिकारियों का दावा है कि मार्च तक ये समस्या दूर हो जाएगी। गेल इंडिया की जनरल मैनेजर मीनाक्षी त्रिपाठी ने कहा कि पहले चरण में दून में आईएसबीटी स्थित फिलिंग स्टेशन तक गैस लाइन बिछाई जाएगी। पाइपलाइन बिछाने का काम 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है। मार्च 2023 तक दून में 25 सीएनजी फिलिंग स्टेशन खोले जाएंगे। बता दें कि देहरादून के अलावा हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, ऋषिकेश में भी पेट्रोल-डीजल से संचालित ऑटो विक्रम हटाए जाएंगे। इनकी जगह इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों का संचालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: