रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है।
Amardei Shah won Zila panchayat adhyaksh chunav
विधानसभा चुनावों के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भी बीजेपी ने बाजी मारी है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार अमरदेई शाह को जीत हासिल हुई है। जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के लिए 02 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करवाया था।चुनाव में बीजेपी की तरफ से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही अमरदेई शाह और कांग्रेस की तरफ से ज्योति देवी उम्मीदवार थी। जिला पंचायत के 18 सदस्यों में से 17 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह को 11 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति देवी को 6 वोट ही मिल सके। इस तरह अमरदेई शाह ने 05 वोटों से जीत हासिल कर ली। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचित उम्मीदवार को विजय प्रमाण-पत्र दिया।
ये भी पढ़ें:
रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपनिर्वाचन को लेकर बीजेपी प्रदेश संगठन ने रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी को जिम्मेदारी सौपी थी। एक कुशल रणनीति की बदौलत अमरदेई शाह को विजय मिली। विधायक चौधरी ने सभी सदस्यों को विशेष बधाई देते हुए कहा कि सभी ने भाजपा पर विकास के लिए विश्वास जताया हैँ। जिला पंचायत उप चुनाव मे विजयी होने अमरदेई शाह ने सभी सदस्यों,के साथ साथ विधायक भरत चौधरी और प्रदेश संगठन का आभार जताया। उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने रुद्रप्रयाग जिप अध्यक्ष पद पर अमरदेई शाह की जीत पर हर्ष जताते कहा कि प्रदेश मे जनता मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के विकास कार्यो पर लगातार मुहर लगा रही है।