उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Tax Department Lucky Draw Scheme

उत्तराखंड टैक्स डिपार्टमेंट की लकी ड्रॉ स्कीम: बिल लाओ, ईनाम पाओ..जीतिए आकर्षक गिफ्ट

टैक्स डिपार्टमेंट की लकी ड्रा योजना,बिल लाओ-इनाम पाओ..जानिए क्या है Uttarakhand Tax Department Lucky Draw Scheme

Uttarakhand Tax Department Lucky Draw Scheme: Uttarakhand Tax Department Lucky Draw Scheme
Image: Uttarakhand Tax Department Lucky Draw Scheme (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड राज्य कर विभाग ने 200 से अधिक की खरीद के बिलों पर ईनाम पाओ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सितम्बर के बाद के बिल विभाग के एप पर अपलोड किए जा सकते हैं।

Uttarakhand Tax Department Lucky Draw Scheme

इसके लिए गूगल और एप्पल स्टोर पर एप एक सप्ताह के भीतर आ जाएगा। राज्य कर आयुक्त अहमद इकबाल ने बताया कि विभाग का एप तैयार है जिसका लिंक विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। लेकिन अभी एप गूगल और एप्पल स्टोर पर नहीं आया है। इन दोनों ही स्टोर में एप आने की एक प्रक्रिया है और वह अभी चल रही है। दो से तीन दिन के भीतर यह एप वहां से भी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पहला मासिक लकी ड्रा नवम्बर महीने के अंत में होगा।

ये भी पढ़ें:

इस लकी ड्रा में सितम्बर से लेकर नवम्बर तक के बिलों को लिया जाएगा। राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बिल अपलोड करने के लिए वेबसाइट पर जाकर बिल लाओ इनाम पाओ बॉक्स पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। उसके बाद आपके पास एसएमएस के द्वारा लिंक भेजा जाएगा। एसएमएस से मिले लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद डाउनलोड फोल्डर पर जाएं और फाइल को क्लिक करें जिसके बाद बिल को अपलोड कर दें। लकी ड्रॉ के नतीजे नवम्बर महीने के अंत में घोषित किए जाएंगे।