उत्तराखंड चमोलीPM Modi shared video of Uttarakhand

उत्तराखंड की यादों को संजोकर ले गए PM मोदी, शेयर किया एक खूबसूरत वीडियो..देखिए

पीएम मोदी PM Modi ने बदरी केदार यात्रा का प्यारा video share किया, आप भी देखिए कि Uttarakhand के लिए उनके दिल में कितना प्यार है।

pm modi share video uttarakhand: PM Modi shared video of Uttarakhand
Image: PM Modi shared video of Uttarakhand (Source: Social Media)

चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद वापस लौट गए हैं। ये यात्रा उनके लिए बेहद यादगार रही। केदरनाथ से लेकर बदरीनाथ, माणा का दौरा उनके लिए जीवन के किसी खास लम्हे से कम नहीं रहा।

PM Modi shared video of Uttarakhand

मोदी केदारनाथ आए, बदरीनाथ गए वहां के लोगों से मिले और इन यादों को एक एलबम की तरह अपने दिल में बसाकर ले गए। इस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में जहां विशेष पूजा-अर्चना की तो वहीं उन्होंने दोनों ही जगहों पर करोड़ों रुपए योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी चीन सीमा पर देश के आखिरी गांव माणा भी गए थे, जहां उन्होंने स्थानीय जनता को संबोधित भी किया था और वहां के कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग भी किया था. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए उत्तराखंड की कुछ यादों को साझा किया है। आप भी देखिए ये वीडियो