उत्तराखंड नैनीतालKumaun University student Pooja selected for NASA Visiting Scholar

उत्तराखंड की छात्रा पूजा को हार्दिक शुभकामनाएं, NASA में विजिटिंग स्कॉलर के लिए हुआ चयन

कुमाऊं विश्विद्यालय Kumaun University की शोध छात्रा Pooja का NASA Visiting Scholar के लिए हुआ चयन, आप भी दें शुभकामनाएं

Kumaun University student pooja nasa: Kumaun University student Pooja selected for NASA Visiting Scholar
Image: Kumaun University student Pooja selected for NASA Visiting Scholar (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड के महत्वाकांक्षी एवं टैलेंटेड युवा हर क्षेत्र में देवभूमि का नाम रौशन कर रहे हैं।

student Pooja selected for NASA Visiting Scholar

आज हम आपका परिचय उत्तराखंड की एक ऐसी ही काबिल बेटी से कराने जा रहे हैं जिन्होंने देवभूमि का परचम लहरा डाला है। उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान की शोध छात्रा पूजा देवी का नासा के विजिटिंग स्कालर के लिए चयन हो गया है। जी हां, पूजा कुमाऊं विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान की शोध छात्रा हैं। पूजा का नासा के प्रतिष्ठित 'विजिटिंग स्कालर प्रोग्राम' के तहत चयन हुआ है। इसके तहत पूजा तीन माह तक नासा अमेरिका में रहकर सूर्य के कोरोना में हो रही महत्वपूर्ण घटना पर शोध करेंगी।

ये भी पढ़ें:

पूजा देवी वर्तमान में कुविवि में भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो.रमेश चन्द्रा के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। पूजा के शोध निदेशक प्रो. रमेश चन्द्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूजा शुरुआत से ही पढ़ाई के प्रति सीरियस रही हैं और जिस विषय पर वह रिसचर्स कर रही हैं उस पर भी उनका ज्ञान असीमित है। उन्होंने बताया कि अब वे नासा अमेरिका में ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक प्रो. गोपालास्वामी व प्रो. यासिरो के साथ कोरोनल मॉस इजेक्सन (सीएमई) की उत्पत्ति पर अध्ययन करेंगी। सीएमई दरअसल सूर्य से उत्पन्न होने वाली अत्यधिक ऊर्जावान घटनाएं होती हैं। जिनका पृथ्वी के वातावरण में सीधा प्रभाव पड़ता है। इस प्रोग्राम के तहत पूजा को सारी सुविधाएं नासा अमेरिका की ओर से ही मुहैया कराई जाएंगी। उनके सिलेक्शन की खबर सुनते ही सभी प्रोफेसर्स और विद्यार्थियों के बीच में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।