उत्तराखंड देहरादूनBanks will remain closed for the next 5 days in Uttarakhand

उत्तराखंड: अगले 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लीजिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

शनिवार से बुधवार, यानि पूरे पांच दिन तक आप बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकेंगे। इसलिए बैंक से जुड़े सारे काम शुक्रवार को ही निपटा लें।

bank holiday list october: Banks will remain closed for the next 5 days in Uttarakhand
Image: Banks will remain closed for the next 5 days in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: प्रदेशभर में दिवाली के लिए बाजार सज गए हैं। खूब रौनक नजर आ रही है। आप भी इन दिनों शॉपिंग में जुटे होंगे।

uttarakhand bank holiday list

घर सजाने से लेकर गिफ्ट्स में क्या देना है, इसकी लिस्ट बना रहे होंगे, लेकिन तमाम तैयारियों के बीच एक जरूरी बात का भी ध्यान रखें। आने वाले दिनों में बैंक लंबे समय के लिए बंद रहेंगे, ऐसे में कैश की दिक्कत हो सकती है। अब करना ये है कि जितने भी बैंक से जुड़े काम हैं, उन्हें इसी हफ्ते शुक्रवार तक निपटा लें। बैंक से पैसे निकालने हैं या फिर जमा करने हैं, ये सभी काम शुक्रवार को कर लिया तो ठीक है। उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में शुक्रवार से बैंक बंद रहेंगे। 22 अक्टूबर को महीने का फोर्थ संडे यानी चौथा रविवार है, जिसके कारण बैंक में छुट्टी रहेगी। इसी तरह 23 अक्टूबर को भी बैंक नहीं खुलेंगे, रविवार की छुट्टी है।

ये भी पढ़ें:

24 अक्टूबर को दीपावली सेलिब्रेट की जाएगी, साथ ही अगले ही दिन यानि 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा होनी है। इस दिन भी आप बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकेंगे। 26 अक्टूबर को देशभर में भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन भी बैंक की छुट्टी रहेगी। शनिवार से बुधवार, यानि पूरे पांच दिन तक आप बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक जाकर ही कोई काम करना है तो उसे शुक्रवार तक कर लीजिए। अगले पांच दिनों में आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अपनी तैयारी पूरी रखें। बैंकिग से जुड़े काम समय पर निपटा लें। अगले पांच दिनों तक आप सिर्फ एटीएम सर्विस का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। हम तो ये सलाह भी देंगे की कुछ कैश निकाल कर अपने पास जरूर रखें, ताकि एटीएम में कैश न होने पर परेशानियों से बचा जा सके।