उत्तराखंड रुद्रप्रयागPM Modi seen in Himachali costume in kedarnath

उत्तराखंड में हिमाचली वेशभूषा में दिखे PM मोदी, एक महिला से किया था वादा..जानिए वो खास बात

Kedarnath में PM Modi vs Himachali costume पहना था। बताया जा रहा है कि यह पोशाक हिमाचल प्रदेश के चंबा की एक महिला ने बनायी थी। पढ़िए पूरी खबर

narendra modi kedarnath himachal costume: PM Modi seen in Himachali costume in kedarnath
Image: PM Modi seen in Himachali costume in kedarnath (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: आज केदारनाथ में कुछ खास देखने को मिला। देश के नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दौरे पर आए। सुबह वे केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा केदारनाथ के धाम में रुद्राभिषेक भी किया।

PM Modi seen in Himachali costume

इस दौरान पीएम मोदी खास हिमाचली परिधान में नजर आए। आखिर पीएम मोदी का हिमाचली परिधान में दिखने का मकसद क्या था? यूं तो 12 नवंबर से हिमाचल में चुनाव है लेकिन इस वेशभूषा को एक महिला से किए वादे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने जो परिधान पहना हुआ है, वो हिमाचल प्रदेश के चंबा की एक महिला ने बनाया है। महिला ने पीएम मोदी को ये परिधान गिफ्ट किया था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

पीएम ने वादा किया था, जब वे किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे। इसी पोशाक को आज पीएम मोदी ने केदारनाथ में पहना है। आपको बता दें कि पीएम मोदी खास मौकों पर पहाड़ी परिधान पहने नजर आते हैं। 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भी राजपथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी। ये टोपी आकर्षण का केंद्र बनी थी। उसके बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेताओं और गणमान्य लोगों ने इस टोपी को पहनकर पहाड़ी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की थी। पीएम मोदी का ये छठा केदारनाथ का दौरा है। केदारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी ने गर्भगृह में पूजा अर्चना की । वैसे 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव है। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि केदारनाथ से हिमाचल के नाम ये संदेश दिया गया है।