उत्तराखंड रुद्रप्रयागCause of helicopter crash in Kedarnath

केदारनाथ में क्यों हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश? सामने आई इस भयानक हादसे की वजह..आप भी पढ़िए

केदारनाथ में मौसम खराब था। उसके बावजूद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। वहां से उड़ते ही हेलीकॉप्टर कोहरे के बीच ऊपर उठने की बजाय आगे की ओर बढ़ता गया।

kedarnath helicopter crash reason : Cause of helicopter crash in Kedarnath
Image: Cause of helicopter crash in Kedarnath (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे ने 7 लोगों को मौत के मुंह में समेट लिया।

Kedarnath Helicopter Crash Reasons

यह हादसा एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है। केदारनाथ से उड़ते ही हेलीकॉप्टर कोहरे के बीच ऊपर उठने की बजाय आगे की ओर बढ़ता गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर सात मीटर और ऊपर उड़ता तो शायद यह हादसा टल सकता था। गरुड़चट्टी में रह रहे लोगों ने बताया कि हेलीकॉप्टर कोहरे के बीच आगे बढ़ता गया, जबकि इससे लगी गरुड़चट्टी की पहाड़ी थी। यदि हेलीकॉप्टर केदारनाथ से ही थोड़ा ऊपर उठते आगे बढ़ता तो पहाड़ियों से टकराने से बच जाता। यह भी बताया जा रहा कि केदारनाथ से एक यात्री को बैठाने के चलते थोड़ा विलम्ब हो गया था और इसी बीच पहाड़ी की ओर से घना कोहरा छा गया, जिससे दुर्घटना हो गई।

ये भी पढ़ें:

मृतकों में चार महिलाएं हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक गुजरात और तमिलनाडु के रहने वाले हैं। मृतकों में हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल कुमार सहित उर्वी बरार (25), कृति बरार (30), पूर्वा रामानुज (26), प्रेम कुमार वी (63), सुजाता (56) और कला (60) शामिल हैं। बीते मंगलवार को दोपहर को लगभग 11 बजकर 34 मिनट पर हेलीकॉप्टर ने छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी (मस्ता) के लिए उड़ान भरी, लेकिन गरूड़चट्टी देवदर्शनी में 11.36 बजे पर हेलीकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर जा गिरा और धू-धू कर जल गया। हादसे में पायलट सहित सवार सभी छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।