उत्तराखंड ऋषिकेशankita bhandari murder case forensic report

अंकिता भंडारी के साथ रेप नहीं हुआ था, फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

ankita bhandari murder इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अंकिता की रेप के बाद हत्या की गई है। अब फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है।

ankita bhandari murder case uttarakhand: ankita bhandari murder case forensic report
Image: ankita bhandari murder case forensic report (Source: Social Media)

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अंकिता के साथ रेप नहीं हुआ था।

ankita bhandari murder forensic report

जी हां इस बात की पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट में हो गई है। 19 साल की अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर को उत्तराखंड के ऋषिकेश में चिल्ला नहर से बरामद किया गया था। फोरेंसिक लैब से जो रिपोर्ट आई है, उसे कोर्ट के सामने खोला गया है। बताया जा रहा कि SIT ने इस केस की पड़ताल लगभग पूरी कर ली है। अब माना जा रहा है कि इस केस में जल्द ही एसआईटी द्वारा चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। इससे पहले इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अंकिता की रेप के बाद हत्या की गई है। इस बात को लेकर बहुत से लोगों ने जांच की मांग भी उठाई थी। पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई की थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के मामले की भी जांच की गई थी। उस दौरान रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। इस बीच वैजानइल स्वैब के नमूने भी लिए गए थे। इन नमूनों को फोरेंसिक लैब भी भेजा गया था। इससे जांच की गई थी कि कोई दूसरा या आरोपियों का डीएनए तो नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, डीएनए रिपोर्ट भी एसआईटी को मिल चुकी है। इसे कोर्ट के समक्ष खोला गया। कुल मिलाकर ये रिपोर्ट कहती है कि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। अब पुलिस हत्या और अपहरण व अन्य धाराओं में ही चार्जशीट दाखिल करेगी। आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले ने अंकिता भंडारी मर्डर ankita bhandari murder केस में देह व्यापार की धाराएं भी जोड़ी थीं।