उत्तराखंड उत्तरकाशीDeath of Anshul and Shivam Kaithala in Uttarkashi Avalanche

उत्तराखंड में बर्फीले सैलाब से निकले 27 शव..एक चिता बुझी भी नहीं, गांव में आई दूसरे बेटे की लाश

Uttarkashi Avalanche द्रौपदी का डांडा में हुए एवलांच हादसे में हिमाचल के नारकंडा गांव निवासी शिवम कैंथला और अंशुल कैंथला लापता हो गए थे।

उत्तरकाशी एवलान्च: Death of Anshul and Shivam Kaithala in Uttarkashi Avalanche
Image: Death of Anshul and Shivam Kaithala in Uttarkashi Avalanche (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: Uttarkashi Avalanche उत्तरकाशी के डोकराणी बामक ग्लेशियर में हिमस्खलन की चपेट में आने से 29 पर्वतारोही लापता हो गए थे, जिनमें से 27 शव बरामद किए जा चुके हैं, दो लोग अब भी लापता हैं।

Uttarkashi Avalanche Death of Anshul and Shivam Kaithala

इस घटना में जिन लोगों ने अपने कलेजे के टुकड़ों को खो दिया, उनके दर्द का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। हिमाचल प्रदेश के नारकंडा गांव का कैंथला परिवार भी इनमें से एक है। हादसे में जान गंवाने वाले गांव के एक बेटे की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अगले दिन ही गांव के एक और बेटे का शव पहुंच गया। 4 अक्टूबर को द्रौपदी का डांडा हिमस्खलन हादसे में हिमाचल के नारकंडा गांव निवासी शिवम कैंथला और अंशुल कैंथला लापता हो गए थे। हादसे के तीन दिन बाद बीते शुक्रवार को पहले शिवम कैंथला का शव जिला मुख्यालय उत्तरकाशी लाया गया। शनिवार को शिवम का गांव के पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

परिवार के लोग इस सदमे से उबरे भी नहीं थे कि अगले ही दिन रविवार को 24 साल के अंशुल कैंथला का शव भी उत्तरकाशी पहुंच गया। अशुंल के पिता पूर्व सैनिक इंदर कैंथला हादसे में इकलौते बेटे के सकुशल लौटने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बेटे का शव देखते ही उनकी आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा। इंदर कैंथला ने बताया कि अंशुल को म्यूजिक और साहसिक खेलों का शौक था। उसने आखिरी बार अपनी मां गीता कैंथला से फोन पर बात की थी। तब उसने आठ अक्टूबर तक लौटने की बात कही थी, बेटा तो नहीं आया लेकिन इसके अगले दिन उसका शव मिलने की मनहूस खबर आ गई। अंशुल ने हिमाचल धर्मशाला से ही माउंटेनियरिंग में बेसिक कोर्स किया था। बता दें कि द्रौपदी का डांडा हिमस्खलन हादसे (Uttarkashi Avalanche) के बाद से अब तक कुल 21 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं, 6 शव एडवांस बेस कैंप में हैं, जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं।