उत्तराखंड देहरादूनBobby Kataria gets bail from Dehradun Court

देहरादून में वकीलों की फौज लाया Bobby Kataria, तुरंत मिली जमानत..देखती रह गई पुलिस

एसीजेएम द्वितीय संजय कुमार की कोर्ट ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया Bobby Kataria को जमानत bail दे दी। जिससे पुलिस एक बार फिर हाथ मलती रह गई।

dehradun bobby kataria bail: Bobby Kataria gets bail from Dehradun Court
Image: Bobby Kataria gets bail from Dehradun Court (Source: Social Media)

देहरादून: ट्रैफिक रोककर सड़क पर शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी।

Bobby Kataria gets bail from Court

कई दिनों की मशक्कत के बाद बॉबी कटारिया ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया, ये बात और है कि उसे तुरंत ही जमानत भी मिल गई। इस तरह कैंट पुलिस एक बार फिर हाथ मलती रह गई। कैंट पुलिस ने उसे जमानत दिए जाने का विरोध भी किया था, लेकिन एसीजेएम द्वितीय संजय कुमार की कोर्ट ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को जमानत दे दी। शुक्रवार को कटारिया दिल्ली से 11 वकीलों को लेकर कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट ने 25 हजार रुपये के जमानती बॉन्ड पर कटारिया को जमानत दी। इससे पहले गुरुवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया की देहरादून कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन कटारिया दून पुलिस को चकमा दे गया। देहरादून कोर्ट से दूसरी बार वारंट निकलने के बावजूद बॉबी कटारिया तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें:

आज दून पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया को देहरादून कोर्ट लाने का इंतजार करती रही, लेकिन बॉबी कटारिया पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने बॉबी के खिलाफ धारा 83 के तहत कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली थी। उसके गुरुग्राम आवास में कुर्की नोटिस चस्पा किया जा चुका था। कटारिया के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर कैंट पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। बता दें कि 10 अगस्त को बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीता हुआ दिख रहा था। डीजीपी के आदेश पर प्राथमिक पड़ताल के बाद उसके खिलाफ 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। वायरल वीडियो 25 जुलाई का है, Bobby Kataria ने ये वीडियो मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर बनाया था।