उत्तराखंड ऋषिकेशAnkita Bhandari mother admitted in ICU

बड़ी खबर: अंकिता भंडारी की मां की तबीयत बिगड़ी, ICU में हुईं भर्ती

Ankita Bhandari mother admitted in ICU अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी की तबीयत ज़्यादा बिगड़ गई है।

ankita bhandari mother icu: Ankita Bhandari mother admitted in ICU
Image: Ankita Bhandari mother admitted in ICU (Source: Social Media)

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी की तबीयत ज़्यादा बिगड़ गई है।

Ankita Bhandari mother admitted in ICU

अपनी बेटी को खो देने के गम से वह उबर नहीं पा रही हैं। बीते गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। जांच में मानसिक तनाव के कारण बीपी फ्लक्चुएड की यह समस्या हुई। आनन-फानन में उनके परिजन उन्हें लेकर बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचे। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. रविंद्र सिंह बिष्ट ने तुरंत अंकिता की मां की रक्त से संबंधित सभी जांचों के साथ ही अन्य जांचें भी कराई। सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत पर डा. बिष्ट ने उनका सीटी स्कैन भी कराया। चिकित्सा अधीक्षक डा. रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी जांच रिपोर्ट सामान्य पाई गई। उनका ब्लड प्रेशर फ्लक्चुएड पाया गया। मानसिक तनाव के कारण बीपी फ्लक्चुएड की यह समस्या होनी प्रतीत हुई है। वहीं डा. बिष्ट ने कहा कि उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इसी दौरान कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री डा. हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं रावत ने बेस अस्पताल पहुंचकर अंकिता की मां सोनी देवी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेसी नेता डा. हरक सिंह रावत व उनकी बहू अनुकृति गुसांई गुरुवार को पौड़ी के श्रीकोट गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतका अंकिता भंडारी के स्वजन से मुलाकात कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सज़ा होनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि जो लोग पैसा और पावर के बल पर इंसान को इंसान नहीं समझते हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। आपको बता दें कि अंकिता हत्‍याकांड के तीनों आरोपी इस समय पौड़ी जेल में 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।