उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालAnkita Bhandari murder case people broke the glass of MLA s car

अंकिता हत्याकांड: गुस्से में उत्तराखंड, भीड़ ने विधायक की गाड़ी का शीशा तोड़ा..देखिए वीडियो

ऋषिकेश में भीड़ ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जनता के विरोध के बाद यमकेश्वर विधायक शहर से निकल गईं।

mla ranu bisht car glass broken: Ankita Bhandari murder case people broke the glass of MLA s car
Image: Ankita Bhandari murder case people broke the glass of MLA s car (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: अंकिता हत्याकांड के बाद लोगों में भारी गुस्सा है।

MLA Renu Bisht car glass broken

ऋषिकेश में भीड़ ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जनता के विरोध के बाद यमकेश्वर विधायक शहर से निकल गईं। ऋषिकेश एम्स में अंकिता के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसे आज सुबह ही नहर से बरामद किया गया। लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। एक दिन पहले पुलिस की गाड़ी में सवार आरोपियों को ग्रामीणों ने घेर लिया था और उनकी जमकर मारपीट की थी। घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हैं। ऋषिकेश में भीड़ ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। देखिए वीडियो