उत्तराखंड हरिद्वारHar Ki pauri Haridwar dance video goes viral

देवभूमि में रील बनाने वालों की घटिया हरकत, अब हरकी पैड़ी पर ऐसा फूहड़ डांस..देखिए वीडियो

इंस्टाग्राम और टिकटोक जनरेशन ने बिगाड़ा धार्मिक स्थलों का माहौल, अब हर की पैड़ी पर कुछ युवा बॉलीवुड गानों पर नाचते नजर आए..देखिए Haridwar Har Ki pauri dance video

Haridwar Har Ki pauri dance video: Har Ki pauri Haridwar dance video goes viral
Image: Har Ki pauri Haridwar dance video goes viral (Source: Social Media)

हरिद्वार: धार्मिक स्थलों पर धार्मिक लोगों से ज्यादा आजकल रील्स बनाने वाले लोग नजर आते हैं। टिकटोक और इंस्टाग्राम जनरेशन हर जगह हुड़दंगबाजी करने के लिए खासी प्रचलित है मगर यह तो अब धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे।

Haridwar Har Ki pauri dance video

उत्तराखंड के लगभग हर धार्मिक स्थल पर अमर्यादित तरह से व्यवहार करने वाले युवा मिल ही जाते हैं। कई लोग हुक्का पीते हैं तो कई लोग घटिया और अपमानजनक गानों पर नाचते हैं और शोरगुल करते हैं। ताजा मामला हरिद्वार हरकी पैड़ी से सामने आया है। यहां पर युवक और युवतियों का आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद श्रीगंगा सभा ने कड़ी नाराजगी जताई है। दरअसल हरकी पैड़ी पर कुछ युवक और युवतियां एक बॉलीवुड गाने पर जमकर थिरकते हुए रील्स बना रहे हैं। यह युवक और युवतियां एक बॉलीवुड गाने पर जमकर थिरकते हुए रील्स बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। कड़े शब्दों में उन्होंने कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएग। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से अगर कोई भी अपनी लाइक्स या हिट्स बढ़ाने के लिए धर्मनगरी की मर्यादा और धार्मिक स्वच्छता से खिलवाड़ करता है तो यह किसी भी सूरत में बदर्शत नहीं किया जाएगा। दरअसल एक महिला द्वारा हरकी पैड़ी पर बॉलीवुड सॉंग पर पर डांस करते हुए बनाई गई रील्स अपने सोशल मीडिया एकांउट पर अपलोड किया है, जिसके बाद महामंत्री ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि हरकी पैड़ी में लोगों की आस्था है और इसकी मर्यादा को बनाए रखना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है।आपको बात दें कि इससे पहले भी हरकी पैड़ी पर वीडियो बनाने को लेकर बवाल हुआ था। कुछ युवकों द्वारा पवित्र हरकी पैड़ी पर हुक्का और दारू पी गई थी जिसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की गई थी। देखिए Haridwar Har Ki pauri dance video