देहरादून: ट्रैफिक रूल्स हमारी सुरक्षा के लिए बने हैं, लेकिन लोग आज भी इनका गंभीरता से पालन नहीं करते।
Bike rider died in Dehradun Ranipokhari
नतीजतन हर साल हजारों युवा सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। देहरादून के रहने वाले पुलकित गौड़ के साथ भी यही हुआ। डोईवाला के रेशम माजरी क्षेत्र में रहने वाले पुलकित की बाइक हादसे में मौत हो गई। पुलकित ने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था। यही लापरवाही उसकी मौत की वजह बनी। पुलकित सिर्फ 22 साल का था, उसके आगे पूरी जिंदगी पड़ी थी, लेकिन एक हादसे में सब खत्म हो गया। बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि रानीपोखरी के नए पुल पर एक बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया है।
ये भी पढ़ें:
रानीपोखरी से पुलिस फोर्स को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम पुल के करीब पहुंची तो देखा कि एक बाइक सवार पुल के बीचों-बीच गिरा पड़ा है। उसे 108 एंबुलेंस से तुरंत जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि बारिश के कारण बाइक फिसलने की वजह से हादसा हुआ होगा। पुलकित के पास हेलमेट था, लेकिन इस हेलमेट को पहनने की बचाय उसने मोटरसाइकिल के पीछे रखा हुआ था। यही लापरवाही पुलकित की मौत की वजह बन गई। उधर, जवान बेटे की मौत से मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।