उत्तराखंड हरिद्वारelderly woman murdered in haridwar tashipur village

उत्तराखंड: बेटी ने घर का दरवाजा खोला तो अर्धनग्न हालत में मिली मां की लाश, इलाके में हड़कंप

स्कूल से लौटी बेटी ने घर का दरवाजा खोला तो अर्धनग्न हालत में मिला मां का शव, जानिए फिर क्या हुआ

haridwar tashipur women murder news: elderly woman murdered in haridwar tashipur village
Image: elderly woman murdered in haridwar tashipur village (Source: Social Media)

हरिद्वार: हरिद्वार में अपराध खत्म नहीं रहै।

elderly woman murdered in haridwar

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव में हत्या की एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव अर्धनग्न हालत में घर में छोड़ दिया। फिलहाल हत्या की वजह पता नहीं चल पायी है। हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है। दरअसल तांशीपुर निवासी लीलावती (80) पत्नी हर नंदलाल अपनी बेटी कमलेश के साथ रह रही थी। उनकी बेटी कमलेश मंगलौर के स्कूल में नौकरी करती है। हादसे के समय वह स्कूल गई हुई थी। बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे बदमाशों ने महिला के घर में घुसकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को अर्धनग्न हालत में छोड़कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:

वहीं कुछ देर बाद मृतका की बेटी स्कूल से लौटी। उसने घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद कमलेश बमुश्किल दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो उसकी चीख निकल गई क्योंकि लीलावती का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इसके बाद महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने परिवार के लोगों से जानकारी जुटानी शुरू की है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। मृतका के गले पर दो निशान मिले हैं। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।