देहरादून: देहरादून से एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है।
UKSSSC employees arrested in paper leak case
यहां उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 37.10 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। आप यह जानकार हैरान रह जाएंगे कि पकड़े गए आरोपियों में और कोई नहीं बल्कि आयोग के ही लोग शामिल हैं। मिली गई जानकारी के अनुसार इन आरोपियों में आयोग का गोपनीय कार्य करने वाली आउटसोर्स कंपनी का कंप्यूटर प्रोग्रामर, आयोग से निष्कासित पूर्व पीआरडी कर्मचारी और एक कोचिंग सेंटर का डायरेक्टर भी शामिल है। कंप्यूटर प्रोग्रामर ने ही पेपर लीक कर अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया था जिसके बदले में उसे 60 लाख रुपये मिले थे। बताते चलें कि आयोग ने दिसंबर 2021 में 916 पदों के लिए विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय परीक्षाएं कराई थीं। इसमें लगभग दो लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसी में उन्होंने पेपर लीक किया था। इस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों ने जांच की मांग कर दी थी जिसके बाद UKSSSC Paper Leak का मामला सामने आया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनपर कार्यवाही की जाएगी।