उत्तराखंड देहरादूनHoliday in Uttarakhand Vikasnagar Bright Angel School on Friday

उत्तराखंड के स्कूल में जुमे की नमाज की छुट्टी, स्कूल प्रबंधक के खिलाफ भड़के हिंदू संगठन

स्कूल प्रबंधन के फैसले की खबर क्षेत्र में फैली तो कई सामाजिक संगठन भड़क गए। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल होने लगी।

vikasgnagar bright angle school friday holiday: Holiday in Uttarakhand Vikasnagar Bright Angel School on Friday
Image: Holiday in Uttarakhand Vikasnagar Bright Angel School on Friday (Source: Social Media)

देहरादून: पिछले दिनों झारखंड के स्कूलों में रविवार के साप्ताहिक अवकाश को बदलकर शुक्रवार कर दिया गया। मामले ने खूब तूल पकड़ा, जमकर राजनीति भी हुई। स्कूलों का इस्लामीकरण किए जाने के आरोप भी लगे।

Holiday in Uttarakhand Bright Angel School on Friday

अब ऐसा ही कुछ उत्तराखंड में हुआ है। यहां विकासनगर के ब्राइट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में जुमे यानी शुक्रवार को तय समय से पहले छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। स्कूल प्रबंधन के इस फैसले की खबर क्षेत्र में फैली तो कई सामाजिक संगठन भड़क गए। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल होने लगी। बताया गया कि गुरुवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर पहुंचे तो उनकी डायरी में यह सूचना दर्ज थी। जिसमें स्कूल प्रबंधन ने हर शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे छुट्टी करने की बात लिखी थी। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने समुदाय विशेष को ध्यान में रखकर फैसला लिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद डीएम सोनिका ने एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार को कार्रवाई के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें:

प्रशासन के दखल के बाद स्कूल प्रबंधन ने लिखित में माफी मांगते हुए फैसला वापस ले लिया है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल का नियमित समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है, लेकिन गुरुवार को बताया गया कि शुक्रवार को स्कूल साढ़े 12 बजे बंद होगा। इस फैसले के खिलाफ रुद्र सेना, हिंदू जागरण मंच और अन्य संगठनों ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नाराज लोग बच्चों का स्कूल बदलने की बात कहने लगे। जनता के विरोध की खबर एलआईयू को मिली तो स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा गया। इस दौरान स्कूल के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल कादिर हुसैन सेनि व प्रधानाध्यापिका राणा अलमास ने लिखित में माफीनामा देते हुए छुट्टी का विवादित निर्णय वापस ले लिया। हालांकि लोगों में आक्रोश बरकरार है, इसे देखते हुए पुलिस को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. मुकुल सती ने कहा कि मामले को लेकर जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। हम पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं। नियम विरुद्ध कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा।