उत्तराखंड देहरादूनDelhi Dehradun Highway Toll Plaza Fees increase

देहरादून-दिल्ली आने-जाने वाले ध्यान दें, बढ़ने वाली है टोल प्लाजा की फीस..जानिए नया किराया

जेब ढीली करने के लिए हो जाइये तैयार, 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा दून से दिल्ली तक का सफर

दिल्ली देहरादून टोल प्लाजा फीस: Delhi Dehradun Highway Toll Plaza Fees increase
Image: Delhi Dehradun Highway Toll Plaza Fees increase (Source: Social Media)

देहरादून: अगर आप भी आने वाले दिनों में दिल्ली से देहरादून के बीच सफर करने का सोच रहे हैं तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाएं।

Delhi Dehradun Highway Toll Plaza Fees

दिल्ली-देहरादून के बीच का सफर 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा। जी हां, इसका मुख्य कारण नेशनल हाईवे 58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर टोल की दरें बढ़ना हैं। यह दरें 1 जुलाई से बढ़ जाएंगी। 10 से 15 रुपये टोल बढ़ाने का प्रस्ताव है। लोकल वाहनों का टोल भी पांच रुपये बढ़ने की संभावना है। टोल कंपनी ने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) को प्रस्ताव भेज दिया है। एनएचएआई से हरी झंडी मिलने के साथ ही एक जुलाई से टोल कंपनी बढ़ी हुई दरों से टैक्स वसूलेगी जिससे आम आदमी की जेब को भारी नुकसान होगा। दरअसल टोल प्लाजा पर प्रत्येक वर्ष एक जुलाई से ही टोल टैक्स दरों में वृद्धि की जाती है। वर्ष 2022-23 में टोल टैक्स दरों की वृद्धि के लिए टोल प्लाजा पर कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है। टोल कंपनी ने टैक्स की वृद्धि लिए एनएचएआई को प्रस्ताव भेज दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि लोकल वाहनों के टैक्स में मामूली बढ़ोतरी होने के साथ कमर्शियल वाहनों से टैक्स में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। टोल कंपनी के प्रस्ताव पर एनएचएआई द्वारा मंजूरी मिलते ही कंपनी जुलाई से बढ़ी हुई दरों से टैक्स वसूली शुरू कर दे देगी।