उत्तराखंड देहरादूनdehradun premnagar live in relationship murder

देहरादून में 7 साल बड़ी महिला के साथ लिव इन में रह रहा था युवक, गला घोंटकर मार डाला

dehradun के premnagar में 7 वर्ष बड़ी महिला के साथ डेढ़ साल से live in relationship में रह रहे युवक ने महिला का murder कर दिया

dehradun premnagar live in murder: dehradun premnagar live in relationship murder
Image: dehradun premnagar live in relationship murder (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेम नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

dehradun premnagar live in relationship murder

यहां पर एक युवक ने पिछले करीब डेढ़ वर्ष से लिव-इन में रहने वाली उम्र में 7 वर्ष बड़ी महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि पिछले डेढ़ साल से वह युवती से रिलेशनशिप में साथ रह रहा था। मृतका कराटे सिखाती थी जबकि युवक किसी होटल में काम करता है। युवक ने हत्या के पीछे कारण बताते हुए पुलिस को कहा कि वह पिछले डेढ़ साल से युवती के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था और दोनों साथ में रह रहे थे। मगर युवती उसको आए दिन परेशान करती थी और शादी का दबाव भी बनाती थी जिस कारण उसने परेशान होकर युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम लगभग सवा सात बजे 25 वर्षीय सुमित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर ने थाना प्रेमनगर में आकर सूचना दी कि उसने 32 वर्षीय सोनिया पुत्री वीर सिंह निवासी ग्राम पुराना थाना भैरव कला, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की गला घोंटकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना प्रेम नगर से पुलिस टीम सुमित को लेकर मोहनपुर पावर हाउस प्रेम नगर स्थित किराए के मकान पर पहुंची। वहाँ कमरे में मृतका का शव कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। पूछताछ में सुमित ने बताया कि पिछले सितंबर 2020 से वह दोनों रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। सोनिया बात-बात पर उसे परेशान कर रही थी और उसके ऊपर शादी का दबाव भी बना रही थी। इस कारण उसने आज लगभग दो-ढाई बजे उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव का पंचायत नामा भर कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है।