उत्तराखंड रुड़कीLaksar SDM Sangeeta Kanojia car hadsa

उत्तराखंड में अभी अभी: SDM की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत..SDM गंभीर

रूड़की के Laksar की SDM Sangeeta Kanojia की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। ड्राइवर की मौत हो गई।

Laksar SDM Sangeeta Kanojia hadsa: Laksar SDM Sangeeta Kanojia car hadsa
Image: Laksar SDM Sangeeta Kanojia car hadsa (Source: Social Media)

रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है।

Laksar SDM Sangeeta Kanojia car hadsa

बताया जा रहा है कि यहां एसडीएम की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में एसडीएम के ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि एसडीएम की हालत बेहद गंभीर है। खबर है कि लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत बेहद गंभीर है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह हादसा कितना भयानक है। संगीता कनौजिया लक्सर की एसडीएम है बताया जा रहा है कि वह किसी काम से जा रही थी तभी यह भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में उनके ड्राइवर की मौत हो गई है। यह हादसा सोलानी नदी के पुल पास हुआ है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि गाड़ी एक साइड से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।