उत्तराखंड चमोलीChamoli Police Constable Anil Kumar passes away

उत्तराखंड पुलिस विभाग से दुखद खबर, भीषण हादसे में कांस्टेबल की मौत

Uttarakhand Police Constable Anil Kumar की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। वो एक भीषण सड़क हादसे के शिकार हो गए।

chamoli police constable anil kumar: Chamoli Police Constable Anil Kumar passes away
Image: Chamoli Police Constable Anil Kumar passes away (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड पुलिस विभाग एक दुखद खबर सामने आई है।

Chamoli Police Constable Anil Kumar Died

उत्तराखंड के पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। एक खबर के मुताबिक कॉन्स्टेबल अनिल कुमार एक भीषण सड़क हादसे के शिकार हो गए। इस हादसे के बाद उनकी मृत्यु हो गई। कांस्टेबल अनिल कुमार उत्तराखंड पुलिस में 2001 बैच का जवान था। इस वक्त कांस्टेबल अनिल कुमार की तैनाती चमोली जिले में थी। बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल की रात को कांस्टेबल अनिल कुमार बिजनौर गए थे। बिजनौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई। दिनांक 10/04/2022 को समन तामिल करते हुए बाजपुर उधमसिंहनगर से बिजनौर जा रहे थे, अचानक मंडावली बिजनौर के पास उनकी मोटरसाईकिल फिसलने से उनकी मृत्यु हो गयी। कॉन्स्टेबल अनिल कुमार के निधन के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजन शोक की लहर में डूबे हुए हैं।