देहरादून: उत्तराखंड में एक और क्षेत्रीय पार्टी का आगाज हो गया हैं। पत्रकार से नेता और फिर विधायक बने उमेश कुमार ने नई पार्टी बना दी हैं।
Umesh Kumar formed Uttarakhand Janata Party
उमेश कुमार ने उत्तराखंड जनता पार्टी नाम से अपनी पार्टी का गठन किया है। देहरादून के लार्ड वेंकटेश वेडिंग पॉइंट में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता के साथ उमेश कुमार ने नई पार्टी की घोषणा की। जब उमेश कुमार ने पार्टी गठन के बारे में जनता को बताया था तो लिखा था कि ‘आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं और मेरे मित्रों को अवगत कराना है कि मैंने राजनीतिक क्षेत्र में एक कदम औऱ आगे बढाते हुए एक क्षेत्रीय पार्टी के गठन का निर्णय लिया है जिसमे कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के सभी 13 जिलों के राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े युवा , महिलाएं व सम्मानित जन जुड़ रहे हैं’। आखिरकार उत्तराखंड जनता पार्टी के नाम से उमेश कुमार ने पार्टी का गठन कर दिया है। उमेश कुमार के अनुसार वो उत्तराखंड में नई राजनीति का उदय करने आए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में वो तमाम लोग शामिल हो सकते हैं, जो राजनीति में कुछ नया करना चाहते हैं। हालांकि अभी पार्टी में कौन कौन शामिल होगा, इसे लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। इतना जरूर है कि चुनाव जीतते ही उमेश कुमार ने नई पार्टी का आगाज कर अपनी मंशा जता दी हैं कि वो राजनीति में कुछ अलग करना चाहते हैं।