उत्तराखंड हरिद्वारtwo brothers died due to drowning in canal in haridwar

उत्तराखंड: बड़े भाई को बचाने के लिए गहरे पानी में कूदा छोटा भाई, दोनों भाईयों की मौत

नहाते वक्त बड़ा भाई नदी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए छोटा भाई भी गहरे पानी में उतर गया। अफसोस कि दोनों ही पानी से बाहर नहीं निकल सके।

haridwar two brothers drowned gangneher: two brothers died due to drowning in canal in haridwar
Image: two brothers died due to drowning in canal in haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: गर्मी बढ़ते ही नदी-तालाबों में नहाते वक्त होने वाले हादसे भी बढ़ गए हैं।

Haridwar two brothers drowned in canal

हरिद्वार से एक ऐसे ही दुखद हादसे की खबर आई है। यहां दो सगे भाईयों की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई। दोनों नाबालिग थे। बताया जा रहा है कि बड़े भाई को डूबता देख छोटा भाई उसे बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गया, लेकिन दोनों ही पानी से नहीं निकल सके। दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता रो-रोकर बेसुध हो गए हैं। घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है। स्वास्थ्य विभाग में बतौर चालक तैनात मनीष राणा यहां मातृ आंचल संस्था राजा गार्डन जगजीतपुर के पास रह रहे हैं। बीते दिन उनका बड़ा बेटा हर्ष (17) और छोटा बेटा नैतिक (12) अपने तीन दोस्तों संग सतनाम साक्षी गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे। साइकिल खड़ी कर दोनों सगे भाई गंगनहर में नहाने लगे।

ये भी पढ़ें:

तभी बड़ा भाई हर्ष रेलिंग से बाहर निकल गया। वो तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा, तब उसे बचाने के लिए छोटा भाई नैतिक भी पीछे चला गया, लेकिन अफसोस कि दोनों भाई पानी से बाहर नहीं निकल सके। तेज बहाव की चपेट में आकर दोनों गहरे पानी में डूब गए। साथ आए दोस्तों के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस के गोताखोरों को बुलाया। सूचना मिलने पर रोते-बिलखते परिजन भी तुरंत गंगा घाट पर पहुंच गए। गोताखोरों ने रॉफ्ट की मदद से दोनों भाईयों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। एसएसआई डीएस रावत ने बताया कि किशोरों की तलाश की जा रही है। प्रदेश में इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। आप भी जितना संभव हो नदी-तालाबों से दूरी बनाए रखें। सुरक्षा निर्देशों का पालन जरूर करें।