उत्तराखंड देहरादूनfirst mobile tower installed between dehradun dat kali mohand

देहरादून डाट काली से मोहंड के बीच दशकों पुरानी परेशानी खत्म, अब मोबाइल पर रहेगा फुल नेटवर्क

dehradun में dat kali और mohand के बीच मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत नहीं होगा। रंग लाई सांसद बलूनी की पहल से लगा पहला Mobile Tower

Dehradun dat Kali Mohand Mobile Tower: first mobile tower installed between dehradun dat kali mohand
Image: first mobile tower installed between dehradun dat kali mohand (Source: Social Media)

देहरादून: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का एक और प्रयास रंग लाया है। उन्होंने यह फिर से साबित कर दिया है कि वे जनता के नेता हैं।

mobile tower installed between dat kali mohand

बलूनी के ही प्रयास की वजह से मोहन्ड डाट काली मंदिर मार्ग में क्षेत्र में मोबाइल की आवाज गूंज उठी जहां आजादी के बाद से अभी तक कोई भी सरकार मोबाइल टॉवर नहीं लगा पाई थी। सांसद बलूनी इसे लेकर कई दिनों से प्रयासरत थे। अब जल्द यहां भी मोबाइल कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। इसके साथ ही इस इलाके में मोबाइल टावर लगने से पुलिस को भी फायदा होगा। अब राजधानी दून से रफ्फूचक्कर होकर छिपने वाले अपराधियों पर भी पुलिस नजर रख सकेगी और उनकी लोकेशन ट्रेस कर सकेगी। दरअसल यूपी के अधिकतर बदमाश डाटकाली मंदिर के बाद पुलिस को चकमा देकर भागने में अक्सर कामयाब रहते थे। ऐसे में अब पुलिस भी इस इलाके में बदमाशों पर नजर रख सकती है।

ये भी पढ़ें:

बता दें कि इस क्षेत्र में लंबे समय से मोबाइल टावर बनाने के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी प्रयासरत थे और उनके प्रयास से आखिरकार क्षेत्र में मोबाइल टावर लग गया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपके साथ एक शुभ समाचार साझा कर रहा हूँ। आजादी के बाद पहली बार नेटवर्क कनेक्टिविटी से मोहन्ड डाट काली मंदिर मार्ग जुड़ जाएगा। आश्चर्य की बात है कि उत्तराखंड हो या यूपी अभी तक आजादी के बाद जितनी भी सरकारें आई किसी भी सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं किया, लेकिन राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का एक और प्रयास धरातल पर उतरा है। इस इलाके में पहला टॉवर आज से शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि 10 दिन के भीतर इस मार्ग पर 2 और नेटवर्किंग टॉवर लगा दिए जाएंगे। और इसी का नतीजा होगा कि मोहन्द डाट काली मंदिर-सहारनपुर रोड इस सुविधा के बाद अब और भी सुरक्षित हो जाएगा। कुल मिलाकर कहें तो dehradun में dat kali और mohand के बीच मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत नहीं होगी। सांसद बलूनी की पहल से पहला Mobile Tower लग गया है।