उत्तराखंड देहरादूनDhami government will focus on 8 works for next 5 years in Uttarakhand

उत्तराखंड: 8 कामों पर होगा धामी सरकार का फोकस, पढ़िए अगले 5 साल का पूरा प्लान

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अपने अभिभाषण में धामी सरकार की आठ टॉप प्राथमिकताओं को सदन के सामने रखा। आप भी पढ़िए

Uttarakhand CM Kisan Protsahan Nidhi: Dhami government will focus on 8 works for next 5 years in Uttarakhand
Image: Dhami government will focus on 8 works for next 5 years in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हो गया। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अपने अभिभाषण में धामी सरकार की आठ टॉप प्राथमिकताओं को सदन के सामने रखा। आप भी पढ़िए अगले 5 साल उत्तराखंड में क्या 8 बड़े काम होने जा रहे हैं।

1. सीएम किसान प्रोत्साहन निधि CM Kisan Protsahan Nidhi

इस किसान योजना के तहत इस वक्त किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। राज्य के नौ लाख से ज्यादा किसानों को इसका लाभ् मिल रहा है। इस योजना की तर्ज पर राज्य सरकार भी योजना शुरू करेगी।

2. हिम प्रहरी योजना Him Prahari Yojana

सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा के लिहाज से पूर्व सैनिकों को और युवाओं को बसने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पलायन की वजह से खाली हो रहे सीमांत क्षेत्रों में दोबारा बसावट विकसित की जाएंगी।

3. मानसखंड मंदिर माला मिशन Manaskhand Mandir Mala Mission

चारधाम सर्किट में आने वाले सभी मंदिर और गुरुद्वारों में बुनियादी सुविधाओं और परिवहन सेवाओं को विस्तार किया जाएगा। गढ़वाल के चार धाम परियोजना की तर्ज पर कुमाऊँ के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाया जाएगा।

4. आर्गनिक्स ब्रांड Organics Brand

राज्य तेजी से आर्गनिक स्टेट के रूप में विकसित हो रहा है। राज्य के उत्पादों को अखिल भारतीय बाजार तैयार करने के लिए सरकार उत्तराखंड आर्गनिक्स ब्रांड विकसित करेगी।

5. महिला सहायता कोष Mahila Sahayata Kosh

राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों को व्यावसायिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा। नए व्यावसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता को विशेष कोष बनाया जाएगा।

6. मिशन मायापुरी Mission Mayapuri

हरिद्वार को योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी और विश्व में आध्यात्मिक पर्यटन के लिए सबसे बड़े स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए हरिद्वार में उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।

7. पर्वतमाला योजना Parvatmala Yojana

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए रोपवे परिवहन नेटवर्क के निर्माण के लिए पर्वत माला परियोजना शुरू की जाएगी।

8. सुदृढ़ संचार सेवाएं Strong Communication Services

राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 4जी और 5जी मोबाइल नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा। स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए हाई स्पीड ब्रॉडबैंड एवं फाइबर इंटरनेट की सुविधा को बढ़ाया जाएगा।