उत्तराखंड देहरादूनDelhi Dehradun Pantnagar Flight Indigo timings and fare

देहरादून-दिल्ली-पंतनगर के लिए नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू, किराया बेहद कम..जानिए टाइम टेबल

Delhi-Dehradun-Pantnagar के लिए Indigo Airlines ने flite शुरू की है..इसका time table और fare जानिए

delhi dehradun pantnagar flight time table fare: Delhi Dehradun Pantnagar Flight Indigo timings and fare
Image: Delhi Dehradun Pantnagar Flight Indigo timings and fare (Source: Social Media)

देहरादून: अगर आप फ्लाइट से उत्तराखंड आ जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच अब नॉनस्टॉप उड़ान आज से यानी 27 मार्च से शुरू हो गई है। ये फअलाइट सर्विस इंडिगो एयरलाइंस की है। कंपनी ने पहले ही दावा किया था कि उड़ानों के शुरू होने से दिल्ली या देहरादून से पंतनगर तक पहुंचना अब मुश्किल नहीं होगा

Delhi-Dehradun-Pantnagar Flight Indigo Airlines

कंपनी ने दावा किया था कि इन शहरों के बीच उड़ान का किराया सबसे कम होगा। अगर ये दावा सच है तो देहरादून-दिल्ली से डायरेक्ट पंतनगर चलना एक सपने सरीखा होगा। देहरादून और दिल्ली से आप पर्यटन नगरी कहे जाने वाले नैनीताल के लिए सीधा कनेक्ट हो सकते हैं। आगे जानिए किराया

Delhi-Dehradun-Pantnagar Flight Indigo Airlines fare

अब सवाल ये है कि किराया कितना होगा? कंपनी का दावा है कि उड़ान का किराया 1650 रुपये होगा। हालांकि शर्तों की बात करें, तो उसमें ये बताया गया है कि किराया वनवे होगा। इसके अलावा ये किराया सीमित सीटों के लिए लागू होगा। यानी जल्दी आओ जल्दी पाओ वाला फॉर्मूला यहां काम करेगा। आगे जानिए टाइमिंग

Delhi-Dehradun-Pantnagar Flight Indigo Airlines time table

6ई-7324 दिल्ली से 12:45 पर टेक ऑफ और पंतनगर में 13:50 पर लैंडिंग
6ई-7325 पंतनगर से 16:25 पर टेक ऑफ और दिल्ली में 17:35 पर लैंडिंग
6ई-7326 पंतनगर से 14:10 पर टेक ऑफ और देहरादून में 17:35 पर लैंडिंग
6ई-7327 देहरादून से 15:20 पर टेक ऑफ और पंतनगर में 16:05 पर लैंडिंग Delhi-Dehradun-Pantnagar Flight ये भी बात है कि दिल्ली और देहरादून से एयर इंडिया की उड़ानें भी हैं, लेकिन या तो रोज़ नहीं हैं या डायरेक्ट नहीं हैं। ऊपर से किराया बेतहाशा है। इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रा सीजन यानी गर्मियों के सीजन के लिए कंपनी का गोल्डन चांस बन सकती है। उत्तराखंड में गर्मियों की छुट्टियां बिताने देश विदेश से सैलानी पहुंचते हैं। इसी दौरान चार धाम यात्रा चरम पर होती है। नैनीताल में भी पर्यटन इस दौरान टॉप पर होता है। इन पूरी बातों को ध्यान में रखकर इंडिगो एयरलाइंस ने ये कैंपैन शुरू किया है।