उत्तराखंड देहरादूनDehradun route plan for 23 March

देहरादून वाले ध्यान दें: आज बाहर जाने से पहले पढ़िए रूट प्लान, वरना मिलेगा जाम

आप भी घर से बाहर निकलते वक्त Dehradun route plan for 23 March का ध्यान रखें। परेड ग्राउंड के चारों ओर आज जीरो जोन रहेगा।

Dehradun route plan 23 March: Dehradun route plan for 23 March
Image: Dehradun route plan for 23 March (Source: Social Media)

देहरादून: प्रदेश में आज धामी राज 2.0 की शुरुआत होने जा रही है। देहरादून में भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी।

Dehradun route plan for 23 March

प्रधानमंत्री के दून दौरे के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है। आप भी घर से बाहर निकलते वक्त ट्रैफिक प्लान का ध्यान रखें। परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेंगी। सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा, इन्हें आराघर और बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा। बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक की ओर से आने वाले वाहन घंटाघर, तहसील चौक की ओर से भेजे जाएंगे। ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहा से आने वाले वाहन सीधे घंटाघर की ओर भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

परेड ग्राउंड के चारों ओर पेसिफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लिनिक और सर्वे चौक सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा। पार्किंग के लिए नानकसर गुरुद्वारा, बन्नू स्कूल ग्राउंड, न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउंड, महिन्द्रा ग्राउंड, ओएनजीसी ग्राउंड, हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक, दून क्लब, रेंजर्स ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड में व्यवस्था की गई है। दिलाराम चौक, धर्मपुर चौक, बिंदाल पुल तिराहा, सहारनपुर चौक और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग में बैरियर की व्यवस्था की गई है। विक्रमों और सिटी बसों के लिए भी रूट डायवर्जन व्यवस्था बनाई गई है। रायपुर रूट के विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से, धर्मपुर रूट के विक्रम आराघर टी जंक्शन से, आईएसबीटी रूट के वाहन रेलवे गेट से और प्रेमनगर रूट के विक्रम बिन्दाल तिराहा से वापस कर दिये जाएंगे। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भीड़ बढ़ने पर Dehradun route plan में थोड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है।