उत्तराखंड देहरादूनRenewal of car registration becomes expensive in Uttarakhand

उत्तराखंड में कार का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराना हुआ महंगा, अब देनी पड़ेगी 8 गुना ज्यादा कीमत

Uttarakhand में अगर आपकी कार 15 साल या उससे ज्यादा पुरानी है तो Car Registration Renewal कराने के लिए अपनी जेब ढीली करने को तैयार रहिए।

Uttarakhand Car Registration Renewal: Renewal of car registration becomes expensive in Uttarakhand
Image: Renewal of car registration becomes expensive in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो ये खबर आप के लिए है। उत्तराखंड में अब नई गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है.

Uttarakhand Car Registration Renewal

अगर आपकी कार 15 साल या उससे ज्यादा पुरानी है तो उसका रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने के लिए अपनी जेब ढीली करने को तैयार रहिए। अब उत्तराखंड में 15 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने के लिए तीन से आठ गुना ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ेगा। नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। बता दें कि भारत में नई व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी लागू हो चुकी है। इसके तहत अप्रैल 2022 के बाद 15 साल से पुरानी गाड़‍ियों का रजिस्‍ट्रेशन रिन्यू कराना महंगा हो जाएगा। एक अप्रैल के बाद रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने के लिए 3 से आठ गुना ज्यादा शुल्क देना होगा। नए स्लैब को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार अब मोटर साइकिल से लेकर हल्के और भारी चौपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन रिन्यू शुल्क में इजाफा किया गया है। ट्रक और बस जैसी गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए करीब 8 गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।15 साल से ज्यादा पुरानी कार के रिन्यूअल के लिए 5000 रुपये की फीस चुकानी होगी, वर्तमान समय में ये रेट 600 रुपये है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इसी तरह पुरानी बाइक का रजिस्ट्रेशन चार्ज 1000 रुपये होगा, जो अभी 300 रुपये है। 15 साल से पुरानी बस या ट्रक का फिटनेस रिन्यूअल सर्टिफिकेट लेने में 12,500 रुपये खर्च करने होंगे, जो अभी 1500 रुपये है। अगर रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने में देरी होती है तो हर कार के लिए हर महीने 300 रुपये का चार्ज देना होगा। वहीं कमर्शियल गाड़ियों के लिए ये चार्ज 500 रुपये होगा। इसी तरह कमर्शियल गाड़ियों का फिटनेस सर्टिफिकेट लेने में देरी होने पर रोजाना 50 रुपये के हिसाब से जुर्माना लगेगा। बता दें कि केंद्र की ओर से वाहनों के लिए स्क्रैप नीति लागू कर दी गई है। कई राज्यों की ओर से इस नियम को लागू भी कर दिया गया है। सरकार मैनुअल टेस्टिंग को भी खत्म करना चाहती है, ताकि किसी तरह की कोई धांधली ना हो। नई नीति में वाहन स्क्रैप कराने पर नई गाड़ी की खरीद पर छूट का प्रावधान भी है। Uttarakhand में Car Registration Renewal के तहत पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यूअल के लिए इतनी अधिक कीमत इसलिए रखी गई है, ताकि लोग पुरानी गाड़ियां चलाने के लिए हतोत्साहित हों। इस तरह लोग अपनी पुरानी गाड़ियां स्क्रैप पॉलिसी के तहत बेचेंगे और नई खरीदेंगे।