उत्तराखंड देहरादूनBanks will remain closed for the next two days in Uttarakhand

उत्तराखंड में अगले दो दिन बंद रहेंगे बैंक, 2 मिनट में जानिए पब्लिक होलीडे की लिस्ट

उत्तराखंड में आज और कल होली का सार्वजनिक अवकाश, कुमाऊं में शनिवार को भी छुट्टी, केवल बैंक व कोषागार खुलेंगे-

Uttarakhand bank holiday list: Banks will remain closed for the next two days in Uttarakhand
Image: Banks will remain closed for the next two days in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: रंगों के त्योहार में पूरा देश डूबा हुआ है। अमूमन तो उत्तराखंड में होली का हर साल एक ही दिन का अवकाश होता रहा है। पर इस बार दो दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Uttarakhand bank holiday list

जी हां, 17 और 18 को उत्तराखंड में अवकाश है। वहीं कुमाऊं में होली शनिवार को मनाई जाएगी। इस पर वहां 19 मार्च का भी अवकाश रहेाग। लेकिन बैंक और कोषागार खुले रहेंगे। दरअसल उत्तराखंड में इस बार होली का दो दिनों का सार्वजनिक अवकाश रखा गया है। यह अवकाश गुरुवार 17 और शुक्रवार 18 मार्च को होगा। वहीं, प्रदेश के कुमाऊं मंडल में शनिवार को होली मनाई जा रही है। ऐसे में कुमाऊं मंडल के सभी छह जिलों के जिलाधिकारियों ने 19 मार्च को भी अवकाश की घोषणा की है। मगर इस दिन वहां बैंक व कोषागार खुले रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

बता दें कि प्रदेश में हर साल होली का एक ही दिन का अवकाश होता रहा है। छोटी होली के दिन अवकाश नहीं होता था और बड़ी होली को सार्वजनिक अवकाश रखा जाता था। मगर इस बार शासन ने छोटी होली, यानी 17 मार्च और और बड़ी होली यानी 18 मार्च, दोनों ही दिन सार्वजनिक अवकाश रखने का आदेश दिया है। वहीं कुमाऊं वालों को 1 दिन और छुट्टी मिलेगी क्योंकि प्रदेश में कुमाऊ मंडल में 19 मार्च को होली मनाई जा रही है। इसे देखते हुए वहां 19 मार्च को भी अवकाश रहेगा। सचिव सामान्य प्रशासन वीके सुमन ने बताया कि इस बार होली का दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया है। कहीं यदि होली शनिवार को भी मनाई जाती है तो यह जिलाधिकारी उस जिले में अवकाश घोषित कर सकता है।