देहरादून: नियमों का उल्लंघन होने पर चालान कटे तो कोई बात नहीं, लेकिन देहरादून में तो इन दिनों गजब ही हो रहा है.
Dehradun scooter challan kashmir
यहां एक शिक्षक का स्कूटर घर में खड़ा था, लेकिन 600 किमी दूर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्कूटर का चालान कट गया। चालान का मैसेज फोन पर आया तो शिक्षक के होश उड़ गए। पीड़ित ने अब पटेलनगर कोतवाली में इसकी शिकायत की है। पित्थूवाला निवासी सतीश भट्ट शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आया। लिंक पर क्लिक करने के बाद पता चला कि श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में ट्रैफिक लाइट जंप करने के आरोप में उनका चालान कट गया है। शिक्षक सतीश भट्ट ने कहा कि वो कभी कश्मीर नहीं गए। चालान में ट्रैफिक लाइट जंप करने की डेट 19 फरवरी दिखाई गई है, जबकि इस दिन उनका स्कूटर घर से बाहर निकला ही नहीं था।
ये भी पढ़ें:
चालान का नंबर और उनके स्कूटर का नंबर एक है। उन्हें एक बार 1000 रुपये और दो बार 500-500 रुपये का चालान कटने का मैसेज मिला है। चालान कैसे कटा, इसका पता नहीं चल सका है। परेशान सतीश भट्ट अब पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं। बता दें कि गलत चालान कटने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीडिंग, रेडलाइट जंपिंग और स्टॉप लाइन से आगे गाड़ी रोकने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए जगह-जगह कैमरे लगा दिए हैं। ये कैमरे ऑटोमैटिक तरीके से नियम तोड़ने वाली गाड़ी की नंबरप्लेट रीड करके चालान जनरेट कर देते हैं, लेकिन कई बार ये कैमरे नंबरप्लेट को ठीक तरह से रीड नहीं कर पाते। जिस वजह से गलती करने वाले के बजाय किसी और व्यक्ति का चालान कट जाता है। अगर किसी का गलत चालान कट गया है, तो वह ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर संपर्क करके इस बारे में जानकारी दे सकता है। फिलहाल dehradun के scooter का kashmir में challan कटने पर सभी हैरान हैं.