उत्तराखंड देहरादूनDehradun Rajat Jain and team made pocket ECG machine

देहरादून के युवाओं ने किया शानदार आविष्कार, अब घर बैठे कीजिए अपने दिल की जांच

Dehradun के युवाओं ने जिंदगी बचाने के लिए pocket ECG machine ईजाद की है। यकीन मानिए अब आपका दिल आपको धोखा नहीं देगा। कैसे? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

dehradun pocket ecg machine: Dehradun Rajat Jain and team made pocket ECG machine
Image: Dehradun Rajat Jain and team made pocket ECG machine (Source: Social Media)

देहरादून: हार्टअटैक आज के जमाने में परेशान करने वाली बीमारी बन चुकी है। नियमित जांच की कमी की वजह से हर साल लाखों लोग हार्ट अटैक समेत दिल की अन्य बीमारियों की वजह से जान गंवा देते हैं। दुर्गम इलाकों में तो हालात और भी खराब हैं।

Dehradun Rajat Jain and team made pocket ECG

स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहे इन क्षेत्रों के लिए देहरादून के पांच युवा उम्मीद बनकर उभरे हैं। इन्होंने एक ऐसी कमाल की पॉकेट साइज ईसीजी मशीन बनाई है, जिसे आसानी से घर पर इस्तेमाल कर जिंदगी बचाई जा सकती है। मेडिकल साइंस के क्षेत्र में यह अविष्कार देश-दुनिया में खूब सूर्खियां बटोर रहा है। जैसे हम घर बैठे ग्लूकोमीटर से शुगर लेवल और पॉर्टेबल मशीन से बीपी माप सकते हैं। वैसे ही ईसीजी जांच की पॉकेट साइज मशीन ‘स्पंदन’ से घर पर ईसीजी जांच भी आसानी से की जा सकती है। इस मशीन को देहरादून निवासी रजत जैन, नितिन चंदोला, सबित रावत, अर्पित जैन और सौरभ बडोला ने दून में ही विकसित किया है। सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज कंपनी खड़ी कर इस प्रोडक्ट को बाजार में भी उतारा है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

हाल ही में सोशल मीडिया पर यह टीम तब सुर्खियों में आई, जब उन्हें देशभर के लोगों ने नेशनल टीवी पर प्रसारित शार्क टैंक इंडिया शो में देखा। दावा है कि इस 12 लीड की ईसीजी मशीन से 99.7% सटीकता के साथ दिल की बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ रजत जैन ने ग्राफिक एरा विवि से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। नितिन, सबित और सौरभ उनके कॉलेज फ्रेंड हैं। रजत बताते हैं कि चार साल की मेहनत के बाद जनवरी 2020 में उन्होंने ऐसा सेंसर विकसित किया, जिसे स्मार्ट फोन के साथ कनेक्ट कर ईसीजी जांच की जा सकती है। रिपोर्ट आने पर मोबाइल के जरिये डॉक्टर से कहीं से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इमरजेंसी केस में यह डिवाइस मदद कर सकेगी और जीवन बचा सकेगी। इस मशीन को कंपनी की वेबसाइट https://www.sunfox.in/ के साथ ही amazon पर भी खरीद सकते हैं। रजत कहते हैं कि आज भी दुर्गम और ग्रामीण इलाकों में बेसिक हार्ट मॉनिटिरिंग सुविधा नहीं है। अगर किसी को चेस्ट पेन होता है तो वह ये ही पता नहीं कर सकते हैं कि वजह क्या है। कई लोग गैस की समस्या कहकर छोड़ देते हैं, जो खतरनाक साबित होता है। ऐसे में दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए pocket ECG machine संजीवनी साबित होगी।