उत्तराखंड देहरादूनMeeting between Pushkar Singh Dhami Amit Shah in Delhi

उत्तराखंड का CM कौन? धामी और अमित शाह के बीच दिल्ली संसद भवन में मीटिंग

उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे। इससे पहले सीएम धामी ने नई दिल्ली में पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे

Pushkar Singh Dhami Amit Shah: Meeting between Pushkar Singh Dhami Amit Shah in Delhi
Image: Meeting between Pushkar Singh Dhami Amit Shah in Delhi (Source: Social Media)

देहरादून: मंगलवार को उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे। इससे पहले सीएम धामी ने नई दिल्ली में पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे और राज्य के नए मुख्यमंत्री के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी थी। बैठक के बाद सीएम धामी ने साफ किया कि पार्टी आलाकमान ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का फैसला करेगा और उसका सभी स्वागत करेंगे। कल देर रात प्रधानमंत्री के साथ उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर 4 घंटे तक तमाम चर्चाएं हुई। इसके बाद आज जेपी नड्डा के साथ पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक की मीटिंग हुई। अब संसद में अमित शाह और पुष्कर सिंह धामी के बीच मंथन चल रहा है। सीएम धामी के चुनाव हार जाने की वजह से सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इससे पहले चौथी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी 57 सीटों के साथ सत्ता में आई, बावजूद इसके तीन-तीन मुख्यमंत्री बनाने पड़े। इस बार ऐसे मुख्यमंत्री की उम्मीद की जा रही है, जो जनता और अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पूरे पांच साल सरकार चला सके। इसे लेकर दिल्ली में मंथन हुआ है।