रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद के कुमोली गांव थाना अगस्त्यमुनि के रहने वाले 24 वर्षीय कुलदीप पिछले 6 दिनों से लापता चल रहे हैं और 6 दिनों से उनकी कोई भी खबर उनके परिजनों तक नहीं पहुंच पाई है।
Rudraprayag Kumoli village Kuldeep missing
लापता कुलदीप 5 दिन पहले ही पिता बने थे और घर में खुशखबरी आने के कुछ वक्त पहले ही परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है और उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि कुलदीप के मामा मणिलाल ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। कुलदीप के परिजनों के मुताबिक 10 मार्च के दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे कुलदीप अपनी एक्टिवा में देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए निकले थे। जब परिजनों से उनकी अंतिम बार बात हुई तो कुलदीप ने अपने परिजनों से कहा कि वे ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। तब से ही उनका फोन बंद आ रहा है और उनसे कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिजनों द्वारा ऋषिकेश, तपोवन आदि स्थानों पर उनकी काफी तलाश की गई मगर उनका कुछ भी पता नहीं लग सका। 6 दिनों से कुलदीप गुमशुदा चल रहे हैं और उनके परिजन काफी चिंतित हो रखे हैं। उनके परिजनों ने कहा कि कुलदीप के सभी रिश्तेदारों ने कई जगहों पर उनकी तलाश की मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कुलदीप की खोजबीन शुरू कर दी है।