देहरादून: देहरादून शहर से एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे के लगभग लोग एकाएक चौंक गए। दरअसल देहरादून में आज फिर से आसमान में फाइटर जेट की आवाज गूंजी।
Fighter jet seen in Dehradun
3 दिन पहले भी देहरादून के आसमान में इसी तरह से फाइटर जेट गरजते हुए दिखाई दिए थे। फाइटर जेट क्यों उड़ रहें हैं? इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई हैं। दरअसल देहरादून के आसपास एयरफोर्स का कोई भी बेस नहीं हैं, जहाँ इन जेट प्लेन की नॉर्मल एक्सरसाइज होती दिखाई दे। देहरादून में गाहे बगाहे सेना के हेलीकॉप्टर प्राइवेट हेलीकॉप्टर तो दिख जाते हैं लेकिन फाइटर जेट दिखाई देना अपने आप में अलग बात थी। क्या चीन सीमा में फाइटर जेट तैनात किए जा रहे हैं? या फिर कुछ और बात है? ये तो आने वाला वक्त बताएगा।