उत्तराखंड देहरादूनGanesh Joshi demands Pushkar Singh Dhami to be made CM

उत्तराखंड: धामी के पक्ष में खड़े हुए BJP के कद्दावर नेता, कहा- इन्हें ही बनाओ CM

बीजेपी के एक और जिताऊ कैंडिडेट और कद्दावर नेता गणेश जोशी ने पुष्कर सिंह धामी को लेकर बड़ी बात बोली है।

pushkar singh dhami cm uttarakhand: Ganesh Joshi demands Pushkar Singh Dhami to be made CM
Image: Ganesh Joshi demands Pushkar Singh Dhami to be made CM (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से प्रचंड बहुमत हासिल किया लेकिन अब सीएम को लेकर सस्पेंस शुरू हो गया है। सीएम की रेस में पुष्कर सिंह धामी समेत धन सिंह रावत , सतपाल महाराज, रमेश पोखरियाल निशंक जैसे बड़े नाम हैं। इस बीच ये भी देखा गया था कि बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी। अब बीजेपी के एक और जिताऊ कैंडिडेट और कद्दावर नेता गणेश जोशी ने पुष्कर सिंह धामी को लेकर बड़ी बात बोली है। गणेश जोशी ने पुष्कर सिंह धामी को फिर से सीएम बनाए जाने की मांग की है। गणेश जोशी का कहना है कि एक मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी को कम वक्त मिला, लेकिन कम समय में ही उन्होंने बेहतर काम करके दिखाया। गणेश जोशी ने कहा कि भले की पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हों लेकिन उन्हें फिर से सीएम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ये फैसला बीजेपी आलाकमान को ही लेना है लेकिन मेरा व्यक्तिगत मत है की पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम रहते हुए धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर प्रचार प्रसार किया। अपनी विधानसभा सीट पर उन्हें कम मौका प्रचार प्रसार का मिला है इसीलिए वो चुनाव हार गए।