देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून में एक कॉलेज की छात्रा की गोली मारकर हत्या की गई है।
Dehradun Siddharth Law College firing Case
हत्या करने वाले युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है, जो कि छात्रा के साथ क्लास में ही पढ़ाई करता था। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी छात्र रायपुर के सुंदर वाला का रहने वाला है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपी छात्र और छात्रा सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में पढ़ते थे। गोली चलने की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर SP सिटी,सीओ अनिल जोशी सहित पुलिस फोर्स पहुंची। तुरंत ही घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल ने डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती को गोली मारने के पीछे क्या वजह रही, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। पूरी घटना देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के आईटी पार्क के पास की है। प्रथम दृष्ट्या पूरा मामला प्रेम प्रसंग का ही नजर आ रहा है।