उत्तराखंड हरिद्वारTraffic plan for Haridwar till February 28

देहरादून, कोटद्वार, ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाले ध्यान दें..नया ट्रैफिक प्लान जारी, आप भी पढ़िए

हरिद्वार शहर में 28 फरवरी तक के लिए यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। पढ़िए Traffic plan for Haridwar till February 28

Haridwar Traffic Plan: Traffic plan for Haridwar till February 28
Image: Traffic plan for Haridwar till February 28 (Source: Social Media)

हरिद्वार: हरिद्वार के रास्ते पहाड़ की ओर जाने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। महाशिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इसके तहत कांवड़ मेले की समाप्ति तक हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर भारी वाहन सुबह चार बजे से लेकर रात बारह बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। अब ऑप्शन क्या हैं, ये भी बताते हैं।

Traffic plan for Haridwar till February 28

रुड़की से देहरादून जाने वाले वाहन छुटमलपुर बाईपास, बिहारीगढ़ होते हुए जा सकेंगे। इसी तरह किसी वाहन को नजीबाबाद की तरफ आना-जाना है तो वह वाया जगजीतपुर, लक्सर, मंडावली, बिजनौर से होते हुए जा सकेगा। पैदल कांवड़ यात्रियों के लिए भी नई व्यवस्था लागू की गई है। 4.2 डायवर्जन-नजीबाबाद से आने वाले कांवड़ यात्रियों के वाहन नीलधारा पार्किंग में पार्क होंगे। यहां से कांवड़िए नमामि गंगे घाट, चंडीपुल, आनंद वन समाधि पार्किंग, दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग अंडर पास से होते हुए हरकी पैड़ी पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें:

रसियाबड़ से पैदल कांवड़ यात्री हाईवे क्रॉस करके नहर पटरी से होते हुए नजीबाबाद की तरफ रवाना होते हैं इसलिए यहां यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। चंडी चौकी से कांवड़ियों के वाहन चंडी चौक की तरफ नहीं जा सकेंगे। उन्हें हनुमान मंदिर तिराहे से डायवर्ट कर नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। नीलधारा पार्किंग से कांवड़ यात्रियों के वाहन हनुमान मन्दिर से डायवर्ट कर चंडी चौकी होते हुए नजीबाबाद की तरफ रवाना होंगे। दिल्ली की तरफ से आ रहे कावड़ियों के वाहन अलकनंदा कट से होते हुए गढ्ढा पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे। वहां से उन्हें प्रशासनिक मार्ग होते हुए हरकी पैड़ी की तरफ रवाना किया जाएगा। मोतीचूर पार्किंग, बैरागी कैंप और चमगादड़ टापू में भी पार्किंग की व्यवस्था है। सीओ यातायात राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी तक के लिए यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। शहर क्षेत्र में सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।