उत्तराखंड देहरादूनIrfan set many vehicles on fire in Dehradun Brahmanwala

देहरादून: पत्नी नहीं लौटी तो सिरफिरे पति ने 12 से ज्यादा वाहन फूंके, कहा- जला दूंगा देहरादून

लड़के की इस हरकत ने पुलिस को पूरा दिन परेशान किए रखा। कभी शहर के एक हिस्से से आग लगने की खबर आ रही थी तो कभी दूसरे हिस्से से। पूरी रात यही ड्रामा चलता रहा।

dehradun police: Irfan set many vehicles on fire in Dehradun Brahmanwala
Image: Irfan set many vehicles on fire in Dehradun Brahmanwala (Source: Social Media)

देहरादून: ‘तू न मिली तो मर जाऊंगा, शहर को आग लगा दूंगा’ इस तरह के डायलॉग फिल्मों में अक्सर सुनाई देते हैं, लेकिन देहरादून में तो एक सिरफिरा सच में शहर को आग लगाने निकल पड़ा। इस युवक ने सिगरेट लाइटर से दो दुकानें फूंक डालीं, 12 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लड़के की इस हरकत ने पुलिस को पूरा दिन परेशान किए रखा। कभी शहर के एक हिस्से से आग लगने की खबर आ रही थी तो कभी दूसरे हिस्से से। शनिवार को यही ड्रामा चलता रहा, लेकिन रविवार को युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हिरासत में आरोपी ने बोला कि उसने देहरादून जला दिया। युवक बोला कि मेरी पत्नी वापस नहीं आ रही, मेरा दिमाग खराब हो गया है। आरोपी का नाम इरफान है, वो ब्राह्मणवाला का रहने वाला है और पलटन बाजार में चूड़ियां बेचता है। पूछताछ में इरफान ने बताया कि उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई।

ये भी पढ़ें:

शनिवार को इरफान की पत्नी से बात हुई तो उसने एक बार फिर वापस न आने की बात कही। इस पर इरफान गुस्सा हो गया और शहर को आग लगाने निकल पड़ा। उसने पटेलनगर क्षेत्र में टायर की एक दुकान और दो बाइकों को आग लगा दी। माजरा और क्लेमेंटटाउन में भी तीन वाहन फूंक दिए। बाद में वो फालतू लाइन पहुंचा और वहां तीन बाइक और एक जनरेटर में आग लगा दी। दून अस्पताल के पास एक लोडर वाहन और एक ऑटो को भी फूंक डाला। शनिवार रात शुरू हुए इस घटनाक्रम ने पुलिस को खूब परेशान किया। एक जगह आग बुझती तो दूसरी जगह से आग लगने की सूचना आ जाती। एक के बाद एक होने वाली घटनाओं से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक सभी जगहों पर आग लगाते दिखा। रविवार तड़के पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।