उत्तराखंड देहरादूनAction will be taken against those who throw garbage on the road in Dehradun

देहरादून वाले ध्यान दें…सड़क पर कूड़ा डालने वालों की तस्वीर भेजो, ईनाम पाओ

देहरादून वालों के लिए जरूरी खबर है। सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों की तस्वीर खींचो और ईनाम पाओ

Dehradun Sanitation: Action will be taken against those who throw garbage on the road in Dehradun
Image: Action will be taken against those who throw garbage on the road in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: चलते-फिरते अक्सर कभी कुछ खाते पीते हुए हम यूं ही सड़क पर कूड़ा फेंक देते हैं। बिना यह सोचे कि यह पर्यावरण के लिए कितना नुकसान दायक है। अक्सर हम लोगों को भी यह करते हुए देखते हैं। पर्यावरण के प्रति लोग किस हद तक संवेदनशील हैं इस बात का अंदाजा सड़कों पर इधर-उधर पड़ी हुई गंदगी और कूड़े कचरे को देखते हुए लगाया जा सकता है। सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बावजूद भी लोग सड़कों पर लापरवाही से यहां- वहां कूड़ा फेंक रहे हैं। इसी को देखते हुए डोईवाला नगर पालिका में एक मुहिम की शुरुआत की है। जी हां, डोईवाला में अब सड़क या घर के समीप सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों की फोटो खींचकर पालिका प्रशासन के टोल फ्री नंबर पर भेजने वालों को पालिका प्रशासन पुरस्कृत करेगा। तो वहीं कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति के ऊपर पालिका प्रशासन जुर्माना लगाएगा। पालिका प्रशासन का उद्देश्य इस तरह सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों पर लगाम लगाना है। बता दें कि नगर पालिका प्रशासन इसके लिए जल्द ही एक नया टोल फ्री नंबर जारी करेगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि कूड़ा डंपिंग जोन में एकत्र करने से पूर्व ही घरों में गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करने पर नगर निवासियों को जागरूक किया जा रहा है। जो शहर वासी गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके देंगे उनसे ₹30 प्रतिमाह कूड़ा उठाने का शुल्क वसूला जाएगा जबकि गीला और सूखा कूड़ा एक साथ देने पर शहर वासियों से पालिका प्रतिमा अधिक शुल्क वसूल करेगी।

ये भी पढ़ें:

उन्होंने कहा कि इससे लोग कूड़ा अलग अलग करने के प्रति जागरूक होंगे और कूड़ा निस्तारण में भी आसानी होगी। इसी के साथ उन्होंने शहर में गंदगी को रोकने के लिए जल्दी नगर निगम पालिका प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर जारी करने की बात भी की है। उन्होंने कहा है कि जो भी नगर में कूड़ा फैलाता हुआ पाया गया, उसकी फोटो जो कोई भी इस नंबर पर भेजेगा उसको पुरस्कृत किया जाएगा और कूड़ा फैलाने वाले के ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र के विद्यालय में स्लोगन व स्वच्छता जागरूकता को लेकर प्रतियोगिता कराकर विजेता को पालिका प्रशासन पुरस्कृत करेगी जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों। इसी के साथ प्रति माह बेहतर कार्य करने पर सफाई कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। और उनकी फोटो कार्यालय में प्रदर्शित की जाएगी। इसी के साथ अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि डोईवाला नगर क्षेत्र में एक गो ग्रास वाहन को चलाने की तैयारी की जा रही है। इस वाहन की खासियत यह होगी कि यह शहर के घरों से रोटी एवं अन्य खाद्य सामग्री एकत्रित करके पालिका क्षेत्र की गौशाला में पहुंचाएगी।