उत्तराखंड देहरादूनIPS Sanjay Gunjyal to become Inspector General of BSF

उत्तराखंड के इस जांबाज IPS पर केन्द्र सरकार ने जताया भरोसा, मिली बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड के IPS Sanjay Gunjyal जल्द ही बीएसएफ में महानिरीक्षक के रूप में अपना पदभार संभालेंगे।

IPS Sanjay Gunjyal: IPS Sanjay Gunjyal to become Inspector General of BSF
Image: IPS Sanjay Gunjyal to become Inspector General of BSF (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के जांबाजों पर हर वक्त केन्द्र ने भरोसा जताया है। ये आपने देखा भी होगा आज उत्तराखंड के होनहार देश के विभिन्न विभागों में बड़े पदों पर मौजूद हैं। एक बार फिर से उत्तराखंड के लिए गौरवशाली खबर है। एडीजी इंटेलिजेंस IPS Sanjay Gunjyal को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही आईपीएस संजय गुंज्याल बीएसएफ में महानिरीक्षक के रूप में अपना पदभार संभालेंगे। आईपीएस संजय गुंज्याल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर BSF महानिरीक्षक के तौर पर नियुक्त किया है। आपको यहां ये भी बता दें कि आईपीएस संजय गुंज्याल 1997 बैच के अधिकारी हैं। गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी संजीव कुमार द्वारा उत्तराखंड सरकार को एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द आईपीएस संजय गुंज्याल को उत्तराखंड की सेवाओं से कार्य मुक्त किया जाए। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी संजीव कुमार ने साथ ही लिखा गया है कि उन्हें BSF सेवाओं के नए असाइनमेंट लिए जल्द ही केंद्र में भेजा जाए। जरा अब आईपीएस संजय गुंज्याल के बारे में भी जान लीजिए।

(Who is IPS Sanjay Gunjyal)

आईपीएस संजय गुंज्याल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस संजय गुंज्याल ने देहरादून, हरिद्वार जैसे कई जनपदों में पुलिस का नेतृत्व संभाला है। इसके अलावा वो गढ़वाल रेंज के डीआईजी का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। फिलहाल आईपीएस संजय गुंज्याल आईजी से प्रमोशन पाकर एडीजी इंटेलिजेंस का पदभार संभाल रहे हैं। अब उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत गृह मंत्रालय द्वारा बीएसएफ आईजी के रूप में 5 साल के लिए नियुक्त किया गया है। IPS Sanjay Gunjyal को राज्य समीक्षा की तरफ से हार्दिक बधाई