उत्तराखंड पिथौरागढ़Youth shared polling booth pic in Facebook

उत्तराखंड: यहां वोटर ने पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो फेसबुक पर डाली..मुकदमा दर्ज

आप भी इस मामले से सबक लें। पोलिंग बूथ के भीतर का फोटो खींचकर दोस्तों से शेयर करने का मन हो रहा है तो इस इरादे को तुरंत टाल दें।

Uttarakhand Assembly Elections : Youth shared polling booth pic in Facebook
Image: Youth shared polling booth pic in Facebook (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: सोशल मीडिया के दौर में चंद लाइक पाने के लिए लोग नियमों तक को ताक पर रख देते हैं। अब पिथौरागढ़ में ही देख लें। यहां युवक ने पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो खींचकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी। फोटो वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया और युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामला डीडीहाट विधानसभा सीट के बूथ संख्या 138 का है। जहां एक वोटर के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। युवक के खिलाफ पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी युवक का नाम अमन खड़ायत है। उस पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो वायरल करने का आरोप है। युवक ने फेसबुक के जरिए पोलिंग बूथ के अंदर मतदान किए जाने संबंधी पोस्ट प्रसारित की थी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अमन खड़ायत के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आप भी इस मामले से सबक लें। पोलिंग बूथ के भीतर का फोटो खींचकर दोस्तों संग शेयर करने का मन हो रहा है तो इस इरादे को तुरंत टाल दें। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।