देहरादून: प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बार कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे। कुछ सीटों पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच सिमटा है तो वहीं कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां आम आदमी पार्टी और दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों के चलते मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। कुछ हाई प्रोफाइल सीटें ऐसी भी हैं, जहां दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस रिपोर्ट में हम उन्हीं सीटों के बारे में जानेंगे। खटीमा से सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह श्रीनगर से धनसिंह रावत, नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल, मसूरी से गणेश जोशी, हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद, कालाढूंगी से बंशीधर भगत, गदरपुर से अरविंद पांडे, सोमेश्वर से रेखा आर्य और चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज चुनाव लड़ रहे हैं। हरिद्वार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मैदान में हैं। चुनाव के बीच सबकी नजर रुद्रपुर सीट पर भी लगी है, क्योंकि यहां बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सीटिंग विधायक रहे राजकुमार ठुकराल यहां निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी ने जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें:
नैनीताल सीट पर भी कांग्रेस से आईं सरिता आर्य बीजेपी की उम्मीदवार हैं। डोईवाला सीट पर बृजमोहन गैरोला और कोटद्वार से ऋतु खंडूड़ी चुनाव लड़ रही हैं। टिहरी सीट पर कांग्रेस के बागी किशोर उपाध्याय चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस के प्रमुख नामों की बात करें तो हरीश रावत लालकुआं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चकराता से ताल ठोंक रहे हैं। इन उम्मीदवारों के अलावा हरीश रावत की बेटी और महिला कांग्रेस की महासचिव अनुपमा रावत के मुकाबले पर भी नजरें हैं, जो हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव मैदान में हैं। टिहरी से कांग्रेस ने धन सिंह नेगी, लैंसडाउन सीट से अनुकृति गुसांई, बाजपुर सीट पर यशपाल आर्य, हल्द्वानी से इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित और किच्छा से तिलकराज बेहड़ को प्रत्याशी बनाया है। गंगोत्री में भी आप के मुख्यमंत्री चेहरे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल की मौजूदगी चुनाव को दिलचस्प बना रही है।